राजस्थान: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से पहले दुल्हन के बॉयफ्रेंड ने मारी एंट्री, हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा

न्यूज तक

Rajasthan Wedding High Voltage Drama: राजस्थान के कोटा में शादी से पहले दुल्हन के एकतरफा आशिक ने बारात में घुसकर दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan News, Rajasthan Crime News, Rajasthan latest Update, Kota News, Rajasthan Marriage News, High Voltage Drama in Rajasthan
शादी में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
social share
google news

Rajasthan Wedding High Voltage Drama: राजस्थान के कोटा जिले में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सनकी शख्स ने दूल्हे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह घटना देवली मांझी थाना क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव में 2 मई की रात को हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी सड़क पर परेड कराई, जिसे पूरा शहर देखने के लिए उमड़ पड़ा.

बारात में मची अफरा-तफरी

खातीखेड़ा गांव में बूंदी जिले के इंद्रपुरिया गांव से दूल्हा लक्ष्मीनारायण बैरवा की बारात आई थी. रात को बारात निकल रही थी, दूल्हा घोड़े पर सवार था, और बाराती व घराती दोनों पक्ष जश्न में डूबे हुए थे. डांस और उत्साह के बीच अचानक दुल्हन से एकतरफा प्यार करने वाला एक सनकी शख्स, विष्णु पुत्र रामस्वरूप बैरवा, अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा. उसने दूल्हे पर चाकू से कई वार किए, जिससे लक्ष्मीनारायण घोड़े से गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया. इस हमले के बाद बारात में भगदड़ मच गई, जिसमें 2-3 बाराती भी घायल हो गए.

एकतरफा प्यार बना हमले की वजह

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विष्णु दुल्हन से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. दुल्हन की शादी किसी और से होने की बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई. पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण, सुजीत शंकर, ने बताया कि विष्णु ने अपने दो दोस्तों, रोहित और सोनू, के साथ मिलकर हमले की साजिश रची. तीनों ने पहले शराब पी और फिर दूल्हे पर हमला करने का प्लान बनाया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड की पत्नी से व्हाट्सएप चैटिंग में चौंकाने वाली बात! डॉ. भावना क्यों कर रही थी उसके पति की डिमांड?

आरोपियों की परेड और तस्दीक

घटना की सूचना मिलते ही देवली मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दूल्हे को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तीनों आरोपियों, विष्णु, रोहित और सोनू, को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को कोटा ग्रामीण पुलिस ने तीनों बदमाशों को कस्बे की मुख्य सड़कों पर परेड कराई और घटनास्थल पर ले जाकर तस्दीक भी की. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से हथियार बरामद करने की प्रक्रिया जारी है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

दूल्हे की हालत नाजुक

घायल दूल्हे लक्ष्मीनारायण को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, उसकी हालत में अभी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है, जिसके चलते शादी की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. लक्ष्मीनारायण के भाई पवन ने बताया कि वह 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ा है, गांव में किराने की दुकान चलाता है और लाइब्रेरियन की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा है.

क्षेत्र में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना इलाके में पहली बार हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बारात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई, और विवाह की सभी रस्में रद्द कर दी गईं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

यह खबर भी पढ़ें: महिला के टोकने पर भड़क उठे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीच सभा में मंच छोड़ उतर गए नीचे, सामना आया वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp