Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में अगले 3 दिन भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट, 13 मई से बदलेगा मौसम
राजस्थान मौसम अपडेट: पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में अगले 4-5 दिनों तक आंधी और बारिश जारी रहेगी. 13 मई के बाद तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. पूरा पूर्वानुमान और वर्षा के आंकड़े देखें.
ADVERTISEMENT

राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. राजस्थान के ऊपर एक सर्कुलेटरी सिस्टम बना हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से अगले 2-3 दिनों तक उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में 60 किमी प्रति घंटे तक तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना है.
राजस्थान के कई हिस्सों में इस हफ्ते भी बारिश और तेज आंधी का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में आगामी 4 से 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
12-13 मई से मिलेगी राहत, बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 12-13 मई के बाद बारिश और आंधी की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
तापमान सामान्य से 5-15 डिग्री कम
बारिश और आंधी के असर से अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 15 डिग्री तक कम बना हुआ है. अधिकतम तापमान कई स्थानों पर 36 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश?
पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर के वल्लभनगर में हुई, जहां 56 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
आज का तापमान
- सर्वाधिक अधिकतम तापमान: चूरू में 36.8°C (सामान्य से -5.2°C कम).
- सर्वाधिक न्यूनतम तापमान: जैसलमेर में 25.1°C.
आज देर रात इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज रात तक जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.
तेज हवा से मालगाड़ी से गिरे कंटेनर
यहीं नहीं तेज हवा के झोंके से रायपुर- मारवाड़ में मालगाड़ी पर लदे भारी-भरकम खाली कंटेनर गिर गए. पाली इतनी बारिश हुई कि सादड़ी में अरावली पर्वतमाला में बाबा परशुराम महादेव गुफा मंदिर की सीढ़ियों पर झरना बहने लगा. राजसमंद में तेज बारिश हुई. बूंदी में तेज हवा के झोंके से ट्रांसफार्मर जेसीबी पर गिर गया. भीलवाड़ा में सोमवार सुबह बारिश के साथ ओले पड़े.
राजस्थान के इन जिलों में तूफानी आंधी और भारी बारिश मचाएगी तबाही ! IMD अलर्ट