पी चिदंबरम के पहलगाम के आतंकियों पर दिए गए बयान पर बवाल! BJP ने पूछा "क्या आपको भारत की सेनाओं से ज्यादा ISI पर भरोसा?
P Chidambaram Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय में मंत्री और बीजेपी की नेता शोभा करंदलाजे का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने पी चिदंबरम से पूछा कि "क्या आपको भारत की बहादुर सेनाओं से ज्यादा आईएसआई पर भरोसा है? क्या राजनीतिक नफरत राष्ट्रहित से ज्यादा महत्वपूर्ण है?"
ADVERTISEMENT

P Chidambaram Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के पहलगाम हमले के आतंकियों पर दिए गए बयान से सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान पर निशाना साधा है. चिदंबरम की इस टिप्पणी पर केंद्रीय में मंत्री और बीजेपी के नेता शोभा करंदलाजे का रिएक्शन का आया है.
शोभा का कहना कि चिदंबरम लगातार क्यों पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं? कांग्रेस हमेशा अपनी ही सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल क्यों उठाती है, जबकि दुनिया के सबसे बड़े आतंकवाद निर्यातक देश को लेकर कभी सवाल क्यों नहीं उठाया जाता?
बीजेपी ने बयान पर उठाए सवाल
शोभा करंदलाजे का कहना कि भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का पाकिस्तान का एक लंबा और खूनी इतिहास रहा है. ये पहली बार नहीं है, इसके बाद भी कांग्रेस बार-बार ऐसे कृत्यों को कम करके आंकती रही है. उन्होंने पूछा कि अपने इस बयान से चिदंबरम क्या संदेश देना चाह रहे हैं? उन्होंने कांग्रेस नेता से पूछते हुए कहा कि "क्या आपको भारत की बहादुर सेनाओं से ज्यादा आईएसआई पर भरोसा है?
यह भी पढ़ें...
यहां देखें शोभा करंदलाजे का पोस्ट
पी चिदंबरम ने क्या कहा था?
अपको बता दें कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम बीते दिनों कहा था कि सरकार ये बताने को तैयार नहीं है कि बीते दिनों से NIA ने क्या क्या किया. उन्होंने कहा कि क्या NIA ने आंतकियों की को पहचान कर ली है? चिदंबरम ने पूछा कि वे आतंकी कहां से आएं थे. उन्होंने शक जताया था कि क्या पता इन आतंकियों कों देश के अंदर तैयार किया गया हो. आपने ऐसा क्यों मान लिया कि वो पाकिस्तान से आए थे. इसको कोई सबूत नहीं है. भारत को हुए नुकसान को सरकार छिपा रही है.
चिदंबरम ने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने देश को भरोसे में नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन को सिर्फ रोका गया है और अभी खत्म नहीं किया गया है. अगर ऐसा है तो सरकार ने इसके बाद क्या-क्या कदम उठाए हैं? चिदंबरम ने पूछा कि क्या मोदी सरकार ने पहलगाम जैसे दूसरे हमले को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए हैं?
इसके साथ ही चिदंबरम ने सरकार से पूछा कि पहलगाम हमले के हमलावर आतंकी कहां हैं? आपने क्यों उन्हें नहीं पकड़ा, उनकी पहचान अब तक क्यों नहीं की गई? इन हमलावरों को शरण देने वाले कुछ लोगों की गिरफ्तार करने की खबर सामने आई थी. उनका क्या हुआ? ऐसे बहुत से सवाल हैं, लेकिन सरकार उन्हें क्यों टाल रही है? इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं?
ये भी पढ़ें: Monsoon Session LIVE Updates: संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस