कर्नाटक: क्या डीके शिवकुमार बनेंगे अगले सीएम? कांग्रेस विधायक के दावे से बढ़ी हलचल

ललित यादव

Karnataka: कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज़ हो गई हैं. कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने एक बड़ा बयान देकर इन चर्चाओं को और हवा दे दी है.

ADVERTISEMENT

DK Shivakumar
DK Shivakumar
social share
google news

Karnataka: कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज़ हो गई हैं. कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने एक बड़ा बयान देकर इन चर्चाओं को और हवा दे दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगले दो महीनों के भीतर डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, यह 200% तय है.

हुसैन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के अंदरूनी गलियारों में बदलाव की सुगबुगाहट चल रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर कांग्रेस को 2028 के विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में आना है, तो यह बदलाव बेहद जरूरी है.

विधायक हुसैन के अनुसार, "अगर पार्टी को जीवित रखना है, अगर हमें 2028 में कांग्रेस को सत्ता में देखना है, तो हमें बदलाव चाहिए, एक अच्छी प्रशासनिक टीम चाहिए. यह सही समय है." उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर अभी कदम नहीं उठाया गया तो "देर हो जाएगी."

अधिकांश विधायक चाहते हैं डीके शिवकुमार को सीएम

इकबाल हुसैन ने डीके शिवकुमार के योगदान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शिवकुमार ने पार्टी के लिए "अद्भुत योगदान" दिया है. हुसैन ने दावा किया कि यह सिर्फ उनका विचार नहीं है, बल्कि ज्यादातर विधायक यही चाहते हैं कि डीके शिवकुमार को अब मुख्यमंत्री बनाया जाए. उन्होंने कहा, "हमें अपने भविष्य और पार्टी दोनों के बारे में सोचना चाहिए."

यह भी पढ़ें...

सुरजेवाला ने कहा 'काल्पनिक बातें'

यह पहली बार नहीं है जब विधायक हुसैन ने इस तरह का दावा किया है. पहले भी उनके ऐसे बयानों पर कांग्रेस आलाकमान की तरफ से प्रतिक्रिया आ चुकी है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पहले कहा था कि अगर किसी विधायक की कोई वास्तविक या काल्पनिक चिंता है, तो उसे पार्टी और सरकार के भीतर ही उठानी चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मिलकर राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp