Tesla Model Y भारत में लॉन्च, लेकिन कीमत अमेरिका से दोगुनी, जानिए दोनों देश के दाम में इतना फर्क होने की वजह

न्यूज तक

टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Model Y को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) है. यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENT

Tesla Model Y
Tesla Model Y
social share
google news

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में कदम रख दिया है. कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोलते हुए Model Y को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मुंबई में ₹59.89 लाख रखी गई है.

दो वेरिएंट में उपलब्ध और धमाकेदार रेंज

  • टेस्ला ने अपनी Model Y को दो मुख्य वेरिएंट में पेश किया है:
  • रियर-व्हील ड्राइव (RWD)


इन दोनों वेरिएंट्स की ड्राइविंग रेंज भी काफी प्रभावशाली है. RWD वेरिएंट एक बार चार्ज होने पर 500 किमी (WLTP प्रमाणित) तक की रेंज देता है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट आपको 622 किमी तक ले जा सकता है. यह लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

तेज चार्जिंग और दमदार परफॉरमेंस

चार्जिंग के मामले में भी टेस्ला Model Y काफी आगे है. कंपनी का दावा है कि सुपरचार्जर से केवल 15 मिनट की चार्जिंग में आपको लगभग 238 किमी से 267 किमी तक की रेंज मिल सकती है. परफॉरमेंस की बात करें तो, RWD वेरिएंट सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट को यह दूरी तय करने में केवल 5.6 सेकंड लगते हैं.

यह भी पढ़ें...

भारत में कीमत अमेरिका से दोगुना 

टेस्ला इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल भारत में केवल Model Y उपलब्ध है, जो दो वेरिएंट्स में आता है. रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है, जबकि लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत ₹67.89 लाख रखी गई है. इनकी ऑन-रोड कीमतें ₹61.07 लाख और ₹69.15 लाख तक पहुंच जाती हैं. 

हालांकि यहां ध्यान देने की बात ये है कि भारत में आई टेस्ला की कीमत अमेरिका के मुकाबले कीमत लगभग दोगुनी है. इसकी सबसे बड़ी वजह भारी आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) है.अमेरिका में यह कार टैक्स क्रेडिट के बाद करीब \$37,490 (लगभग ₹32 लाख) में मिलती है, जबकि भारत में इसकी कीमत ₹60 से ₹70 लाख के बीच है. भारत में अगर किसी विदेशी गाड़ी की कीमत $40,000 से ज्यादा होती है तो उस पर 100% इंपोर्ट ड्यूटी लगती है और अगर यही कीमत इससे कम हो, तो 70% ड्यूटी देनी पड़ती है. चूंकि टेस्ला फिलहाल अपनी गाड़ियां चीन से पूरी तरह बनी हुई (CBU) यूनिट्स के रूप में भारत ला रही है, इसलिए इन पर भारी टैक्स लगने के कारण कीमतें काफी बढ़ जाती हैं.

इन शहरों में कर सकते हैं बुक

टेस्ला ने Model Y की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मुंबई स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए कार्ड और यूपीआई पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. फिलहाल, आप मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए इस कार की बुकिंग कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग:

टेस्ला Model Y की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां दाहिनी ओर दिख रहे ग्लोब आइकन पर क्लिक करके 'इंडिया' चुनें. इसके बाद, आप अपनी पसंद का वेरिएंट (रियर व्हील ड्राइव या लॉन्ग रेंज) चुन सकते हैं. वेरिएंट चुनने के बाद, आपको अपना नाम, पता और पैन कार्ड जैसी जानकारी दर्ज करके पेमेंट गेटवे के माध्यम से कार बुक करनी होगी.

कीमतें और फीचर्स क्या मिलेगा आपको?

  • मुंबई में Model Y की ऑन-रोड कीमतें इस प्रकार हैं:
  • रियर-व्हील ड्राइव (एंट्री-लेवल): ₹61,07,190 (इसमें ₹2,92,818 जीएसटी शामिल है)
  • लॉन्ग रेंज वेरिएंट: ₹69,15,190 (इसमें ₹3,30,913 जीएसटी शामिल है)
  • अगर आप फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट चाहते हैं तो आपको इसके लिए ₹6 लाख अतिरिक्त देने होंगे.

टेस्ला Model Y कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.4-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8-इंच रियर स्क्रीन, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

टेस्ला के पहले शोरूम का शुभारंभ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया. इस अवसर पर फडणवीस ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अनुकूल नीतियां हैं और सरकार मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

भारत में टेस्ला Model Y की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों जैसे अमेरिका, चीन और जर्मनी की तुलना में काफी अधिक है. हालांकि, टेस्ला की एंट्री भारतीय ईवी बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें: फतेहपुर: बॉयफ्रेंड संग बीवी को पकड़ा, फिर हैवान बन गया पति, कुल्हाड़ी से प्रेमी के कर डाले

    follow on google news
    follow on whatsapp