Saina Nehwal Networth: महंगी कारें...लग्जरी लाइफस्टाइल और करोड़ों का घर, जानिए कितनी है साइना नेहवाल की नेटवर्थ
Saina Nehwal Net Worth: साइना नेहवाल के उनके पति पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने के बाद से साइना की संपत्ति की चार्चा होने लगी है. ऐसे में इस खबर में जानिए साइना की नेटवर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल और कमाई के बारे में.
ADVERTISEMENT

Saina Nehwal Net Worth: भारत की फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की जानकारी दी थी. इससे उनके फैंस हैरान रह गए थे.
इस घोषणा के बाद साइना से अब लोग गूगल पर सानिया की नेटवर्थ (Saina Nehwal Net Worth) और लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी सर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइना नेहवाल सिर्फ अपने खेल से ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रमोशन और विभिन्न इवेंट्स के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं. चलिए इस खबर में जानते हैं उनकी नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में.
हर महीने लाखों कमाती हैं साइना
साइना नेहवाल ने बैडमिंटन के खेल में बहुत से खिताब अपने नाम किए हैं. साथ ही उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइना की नेटवर्थ (Saina Nehwal Networth) लगभग 5 मिलियन डॉलर है यानी करीब 42-45 करोड़ रुपये. उनकी हर महीने की इनकम (Saina Nehwal Monthly Income) 35-40 लाख (अनुमानित) रुपये है. खेल के अलावा उनकी इनकम का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से होने वाली कमाई है.
ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है खूब कमाई
साइना नेहवाल की ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट में काफी सारी कंपनियां सम्मिलित हैं. लाइफस्टाइल, स्किनकेयर, ज्वेलरी से लेकर फुटवियर, बैंक व इंश्योरेंस कंपनियां भी शामिल हैं. इन कंपनियों में अक्सर वह विज्ञापन करते हुए नजर आती हैं, जिससे वह अच्छा पैसा कमाती हैं. साइना नेहवाल उन मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं जो विज्ञापनों के लिए मोटा पैसा लेती हैं.
यह भी पढ़ें...
ब्रांड लिस्ट में पारस लाइफस्टाइल, ओप्सा ज्वेलरी, Yonex, Max Life, Edelweiss, SkinSpired, Heal Your Soul, Indian Overseas Bank, Savlon, Rasna, Kellogg जैसे नाम शामिल हैं. रिपोर्ट के हिसाब से एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए साइना जी 75 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
लग्जरी कार कलेक्शन और करोड़ों का घर
करोड़ों की नेटवर्थ रखने वाली साइना की लग्जरी लाइफस्टाइल में उनका शानदार घर और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन शामिल है. उनके हैदराबाद वाले घर (Saina Nehwal House) की कीमत 4 करोड़ से अधिक बताई जाती है. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके कार कलेक्शन (Saina Nehwal Car Collection) में मिनी कूपर, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं.
रिपोर्ट: कुंज आर्य (इंटर्न)
ये भी पढ़ें: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने तोड़ा 7 साल पुराना रिश्ता, ऐसे शुरू हुई ही दोनों की लव स्टोरी