Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से लौटेंगे भारत के लाल शुभांशु शुक्ल, प्रशांत महासागर में होगा स्प्लैशडाउन, जानिए मिशन का पूरी डिटेल
Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला और उनके साथ Axiom-4 मिशन में गए लोग 15 जुलाई 2025 को सैन डिएगो के तट पर पृथ्वी पर लौटेंगे. इस दाैरान एक सोनिक बूम की आवाज सुनाई देगी. इस मिशन के दौरान उन्होंने कई साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट किए.
ADVERTISEMENT

Shubhanshu Shukla Return: भारत के लाल शुभांशु शुक्ला और उनके साथ Axiom-4 मिशन में स्पेस में गए तीन अन्य यात्री धरती पर वापस लौट रहे हैं. ये चार अंतरिक्ष यात्री SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से 15 जुलाई 2025 को भारत के समय के मुताबिक लगभग दोपहर 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के करीब प्रशांत महासागर में (splashdown) उतरेगा. ये सभी लाेग पैराशूट की मदद से पानी में उतरेंगे.
यहां देखें वापसी का टाइम टेबल
- 2:07 PM IST: डीऑर्बिट बर्न - यान अपनी कक्षा से बाहर निकलने के लिए इंजन जला कर गति कम करेगा
- 2:26 PM IST: ट्रंक जेटिसन - यान का अतिरिक्त हिस्सा (ट्रंक) अलग हो जाएगा.
- 2:30 PM IST: नोजकोन बंद - यान का अगला हिस्सा बंद होगा ताकि उतरने के लिए तैयार हो सके.
- 2:57 PM IST: ड्रोग्यू पैराशूट्स तैनात - छोटे पैराशूट खुलेंगे, जो यान की गति को धीमा करेंगे.
- 2:58 PM IST: मुख्य पैराशूट्स एक्टिव होंगे - बड़े पैराशूट खुलेंगे, जो यान को सुरक्षित उतारने में मदद करेंगे.
- 3:00 PM IST: स्प्लैशडाउन - यान प्रशांत महासागर में पानी पर उतरेगा.
इस वापसी के दौरान यान ध्वनि की गति को पार करेगा जिससे एक सोनिक बूम पैदा होगा. ये तेज आवाज सैन डिएगो के किनारों तक सुनाई दे सकती है.

अंतरिक्ष यात्रियों में ये चार चेहरे हैं शामिल
- पैगी व्हिटसन (कमांडर) - NASA की जानी-मानी अंतरिक्ष यात्री
- शुभांशु शुक्ला (पायलट) - ISRO के प्रतिनिधि और भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री
- स्लावोश उजनांस्की-विस्निव्स्की - पोलैंड से ESA प्रोजेक्ट एस्ट्रोनॉट
- टिबोर कपु - हंगरी के HUNOR प्रोग्राम से जुड़े एस्ट्रोनॉट
इन अंतरिक्ष यात्रियों ने करीब 18 दिन तक इन्होंने 60 से अधिक साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट किए. इनमें मांसपेशियों की कमजोरी, मानसिक स्वास्थ्य, और अंतरिक्ष में खेती जैसे अहम मुद्दे शामिल थे. शुभांशु शुक्ला की इस उड़ान ने भारत के लिए एक और ऐतिहासिक पल बताया.
यह भी पढ़ें...
जब स्पेस में ग्रुप फोटो बनी मस्ती
अंतरिक्ष में कोई सेल्फी स्टिक या राहगीर नहीं होता तो ग्रुप फोटो कैसे ली जाए? Ax-4 क्रू ने इसका अनोखा तरीका निकाला. इस दौरान एक ऑटोमैटिक कैमरा सेट किया गया जो हर 5 सेकंड में फोटो क्लिक करता है. बस कैमरा ऑन और मुस्कान ऑन. इस मजेदार ट्रिक से खींची गईं तस्वीरें अब इस मिशन की खूबसूरत यादें बन चुकी हैं.

7 दिन आइसोलेशन में रहेंगे शुभांशु
15 जुलाई 2025 को पृथ्वी पर लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला को 7 दिनों के लिए पृथ्वी की स्थिति में ढलने के लिए मेडिकल आइसोलेशन में रखा जाएगा. इस दौरान विशेषज्ञ उनकी हेल्थ पर लगातार नजर रखेंगे ताकि वे माइक्रोग्रैविटी से ग्रैविटी की दुनिया में बिना किसी जटिलता के फिर से समायोजित हो सकें.
ये भी पढ़ें: Tesla Model Y भारत में लॉन्च, लेकिन कीमत अमेरिका से दोगुनी, जानिए दोनों देश के दाम में इतना फर्क होने की वजह