प्रियंका गांधी की खास दोस्त नंदिता बेग की बेटी अवीवा पर आया रेहान वाड्रा का दिल, फ्रेंड से समधन बनने की क्या है पूरी कहानी!
Who is Aviva Beg: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी बचपन की दोस्त अवीवा बेग से सगाई कर ली है. खास बात यह है कि अवीवा बेग की मां नंदिता बेग प्रियंका गांधी की करीबी दोस्त रही हैं, जो अब समधन बनने जा रही हैं. जानिए रेहान और अवीवा की लव स्टोरी, दोनों की पढ़ाई, करियर, फोटोग्राफी से जुड़ा रिश्ता और कैसे दोस्ती रिश्तेदारी में बदली.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा अचानक एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. इस बार उनके चर्चा में आने के पीछे की वजह कोई राजनीतिक विवाद नहीं बल्कि एक खुशखबरी है क्योंकि जल्द ही उनके घर शहनाई बजने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेहान ने अपनी लंबे समय से दोस्त रही अवीवा बेग से सगाई कर ली है और दोनों जिंदगी का नया चैप्टर जल्द ही शुरू करने वाले हैं. हालांकि इस खास मोमेंट को काफी प्राइवेट रखा गया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस सगाई की काफी चर्चा हो रही है.
सगाई की खबर सामने आने के बाद ही लोग अवीवा और रेहान के बारे में खूब सर्च कर रहे है. लेकिन लोगों को शायद ही पता होगा कि प्रियंका गांधी की होने वाली समधन उनकी खास दोस्त भी है. आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे दो दोस्त अब समधन बन गए हैं, कौन हैं रेहान वाड्रा की लाइफ पार्टनर अवीवा बेग और कैसे शुरू हुई दोनों की लव-स्टोरी...
कब से साथ है रेहान और अवीवा?
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक रेहान और अवीवा एक-दूसरे को बचपन से ही जानते है. दोनों की शुरुआती पढ़ाई भी एक ही स्कूल में हुई है. फिर दोनों ने अपने पैशन को फॉलो किया और आगे की पढ़ाई करने लगे. लगभग सात साल पहले दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोस्ती रिश्ते में बदल गई है. बीते कुछ दिन पहले ही रेहान ने अवीवा को प्रपोज किया था और उसने खुशी-खुशी हां कर दी, जिसके बाद दोनों के रिश्तों को परिवार की भी मंजूरी मिल गई. कहा जा रहा कि दोनों परिवार की मंजूरी के बाद काफी शांत तरीके से दोनों की सगाई भी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं रेहान वाड्रा की पार्टनर अवीवा बेग?
अब एक सवाल आ रहा है कि प्रियंका गांधी की बहू और रेहान वाड्रा की लाइफ पार्टनर अवीवा बेग कौन हैं? तो अवीवा बेग दिल्ली की ही रहने वाली है. अवीवा के पिता का नाम इमरान बेग बताया जा रहा है और वे भी एक बिजनेसमैन है. वहीं अवीवा की मां नंदिता बेग इंटीरियर डिजाइनर हैं. अवीवा एक जानी-मानी फोटोग्राफर होने के साथ ही Atelier Eleven की को-फाउंडर है. यह एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस है, जो कि पूरे देश में कई सारे ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ अपना काम करता है, जहां कई एड और शॉर्ट फिलम्स भी बनाई जाती है.
अवीवा ने अपनी पहचान क्रिएटिविटी और कला से बनाई है. उन्होंने अपनी फोटोग्राफी की कई ऐसे नमून कला मंच पर दिखाया है. अवीवा को अपने काम के लिए हर जगह सराहना मिलती है, जिसमें 'यू कैन नॉट मिस दिस' (2023) जैसी प्रदर्शनी से लेकर 'द इल्यूसरी वर्ल्ड' (2019) और इंडिया डिजाइन ID, K2 इंडिया (2018) तक शामिल है.
अवीवा की लाइफ जर्नी
अवीवा के जिंदगी की बात करें तो उन्होंने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की और फिर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने उन्होंने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से डिग्री ली है. फिर अवीवा ने अपनी जिंदगी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर की और आज वो प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर रही है. उनकी ली गई तस्वीरें कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स और पब्लिकेशन्स में प्रकाशित हो चुकी है. अवीवा अपने फोटोज में सिर्फ चीजों को कैप्चर नहीं करती बल्कि क्रिएटिविटी लाती है, जिससे की उनके फोटोज की हर जगह चर्चाएं होती है.
प्रियंका गांधी और नंदिता बेग की दोस्ती
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका गांधी और नंदिता बेग पहले से ही दोस्त रह चुके है और अब समधन के रोल में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि जब दिल्ली में कांग्रेस का नए मुख्यालय बन रहा था तब भी प्रियंका गांधी ने इंटीरियर डिजाइन के लिए नंदिता बेग से सलाह ली थी और दोनों में मिलकर ही डिजाइन फाइनल किया था. तब शायद दोनों को पता नहीं था कि इन दोनों की दोस्ती कभी रिश्तेदारी में भी बदल सकती है.
रेहान वाड्रा को भी है फोटोग्राफी का शौक
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा को भी अपनी मंगेतर अवीवा बेग की तरह फोटोग्राफी का शौक है और कई मौकों पर वे फोटोग्राफी करते भी है. 29 अगस्त 2000 को जन्मे रेहान ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई दून स्कूल से की है. वे अक्सर राजनीतिक और सामाजिक चीजों में देखे जाते हैं.(यहां पढ़ें पूरी खबर)










