F 16 Shot Down: भारत ने मार गिराया PAK का F-16! माना जाता है दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर जेट, जानें इसकी ताकत
F16 Fighter Jet Shot Down: भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए अपने एक एडवांस F-16 फाइटर और 2 JF 17 जेट मार प्लांट दिए हैं। F-16 वह विमान है जो भारत की वायु सेना की पहली पसंद है और तकनीकी रूप से बेहद उन्नत माना जाता है।
ADVERTISEMENT

F16 Fighter Jet Shot Down: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन अटैक किए हैं. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर (pakistan f-16 shot down by india) जेट मार गिराया है. यह वही फाइटर जेट है जिसे दुनिया के सबसे भरोसेमंद और ताकतवर लड़ाकू विमानों में गिना जाता है.
एडवांस फाइटर जेट में होती है गिनती
F-16 (F 16 Jet) एक हल्का, सस्ता लेकिन अत्याधुनिक फाइटर जेट है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम है, जिससे पायलट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल के जरिए विमान को उड़ाता है. यह सिस्टम विमान की स्थिरता और मूवमेंट को बेहतर बनाता है.
लंबे समय तक उड़ान भर सकता है
इस विमान में एक पायलट बैठता है और यह 6 एअर-टू-एअर मिसाइलें जैसे AIM-9 साइडवाइंडर और AIM-120 AMRAAM ले जाने में सक्षम है. इसकी अधिकतम स्पीड समुद्र तल पर मैक 1.2 और ऊंचाई पर मैक 2 तक होती है. इसकी सीट 30 डिग्री झुकी होती है, जिससे G-force का असर कम होता है और पायलट ज्यादा सुरक्षित और लंबे समय तक उड़ान भर सकता है.
यह भी पढ़ें...
अमेरिकी कंपनी द्वारा है निर्मित
F-16 को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. इसका प्रोडक्शन अमेरिका में 1973 में शुरू हुआ था और पहली उड़ान दिसंबर 1976 में हुई थी. जनवरी 1979 में इसने ऑपरेशनल उड़ान भरी. आज दुनियाभर के 25 से ज्यादा देशों की वायु सेनाओं के पास F-16 है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है.
रूस के साथ चल रही जंग में यूक्रेन भी लंबे समय से F-16 की मांग कर रहा है. इसकी तकनीकी खूबियां और युद्ध क्षमता इसे वैश्विक स्तर पर एयर फोर्स की पहली पसंद बनाती हैं.
ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, लाहौर समेत चार बड़े शहरों में बरसाए गोले, एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त