Pakistan के रक्षामंत्री ने CNN के एंकर को दिया ऐसा जवाब कि बन गए मजाक, पाकिस्तानी संसद में भी उठे सवाल
ख्वाजा मोहम्मद आसिफ अब पूरी दुनिया में वायरल हो रहे हैं. इसलिए नहीं कि उनके रक्षा मंत्री रहते भारत ने पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक कर दी. बल्कि इसलिए कि उन्होंने कैसे अपना और अपने देश का इंटरनेशनल मीडिया पर मजाक बना लिया.
ADVERTISEMENT

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान के बेहद सीनियर नेता हैं. 75 साल की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी ले रखी है. 30 साल से ज्यादा लंबे राजनीतिक करियर में विदेश, रक्षा, जल संसाधन, बिजली समेत ऐसे-ऐसे मंत्रालय संभाले जिसका सीधा ताल्लुक भारत से रहा. नवाज शरीफ, शाहिद खाकन अब्बासी, यूसुफ रजा गिलानी के बाद चौथे प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
इतने सीनियर, इतने अनुभव ख्वाजा मोहम्मद आसिफ अब पूरी दुनिया में वायरल हो रहे हैं. इसलिए नहीं कि उनके रक्षा मंत्री रहते भारत ने पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक कर दी. बल्कि इसलिए कि उन्होंने कैसे अपना और अपने देश का इंटरनेशनल मीडिया पर मजाक बना लिया.
भारत का मुंह तोड़ जवाब देने की कसमें खाने वाले ख्वाजा मोहम्मद आसिफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएनएन पर इंटरव्यू देने बैठे थे. इंटरव्यू क्या दे रहे थे...ये इंटरव्यू इसलिए ताकि भारत के बारे में झूठ और भ्रम का जाल पूरी दुनिया में बिछा सकें. एंकर ने बस एक सवाल ऐसा पूछ दिया कि ख्वाजा ने ब्लंडर कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ख्वाजा आसिफ से हो गई ये बड़ी गलती
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 9 ठिकानों का निशाना बनाया. पाकिस्तान ने कैंपेन शुरू किया कि हमले में भारत के राफेल विमान मार गिराए. भारत के पांच जेट गिरा दिए. पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर लोहे के टुकड़े दिखा-दिखाकर ऐसे फर्जी दावे किए जा रहे थे. भारत ने ऐसा कुछ होने से साफ इनकार कर दिया.
सबूत के नाम पर सोशल मीडिया को बता दिया
सीएनएन एंकर ने पाकिस्तान के दावे और भारत के दावे पर बस इतना पूछ लिया कि सर सबूत कहां है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने जवाब दिया- ये पूरे सोशल मीडिया पर चल रहा है. हमारे नहीं, बल्कि भारत के सोशल मीडिया पर भी ये चल रहा है. उन विमानों का मलबा कश्मीर में गिरा. एंकर ने तपाक से कह दिया कि सर हमने आपसे सोशल मीडिया कंटेंट पर बात करने के लिए कहा है? ख्वाजा आसिफ के इस इंटरव्यू की क्लिप खूब वायरल हो रही है. भयंकर ट्रोलिंग हो रही है.
पाकिस्तान की संसद में ही घिर गए ख्वाजा
इधर सीएनएन पर ये बयान देने के बाद ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के साथ ही पाकिस्तान की संसद में भी बुरी तरह से घिर गए. एक सांसद ने संसद में उनपर सवाल उठाते हुए कहा- अफसोस की बात है कि...इस तरह का जवाब इसको देना चाहिए?
27 अप्रैल को भी ऐसे एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने अपने देश की थू-थू कराई थी. ये बयान दे दिया कि पाकिस्तान अमेरिका और ब्रिटेन के कहने पर तीन दशक से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने पर सरकार ने उनका एक्स अकाउंट ब्लॉक कराया हुआ है. भारत के एक्शन के बाद भी ख्वाजा आसिफ ने फेक न्यूज दी कि भारत ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है.
ऑपरेशन सिंदूर से पहले तक ख्वाजा खूब गीदड़ भभकियां दे रहे थे कि माकूल जवाब देंगे. भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, जिसके लिए हम अपनी सेना को तैयार कर रहे हैं. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान तहस-नहस हुआ तो गिड़गिड़ाने लगे कि हमले बंद कर दो, हम कुछ नहीं करेंगे.