Airtel का 28 दिन वाला धमाकेदार प्लान लॉन्च, फीचर्स ऐसे कि Jio को भी दे रहा है सीधी टक्कर
Best Recharge Plan: Airtel ने एक बार फिर से अपना पुराना फेमस प्लान लॉन्च कर दिया है. लेकिन इस बार इसमें यूजर्स को कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. वहीं, Jio भी इसी रेट पर पहले से ही ये बेनिफिट्स दे रहा है.
ADVERTISEMENT

1/7
Best Recharge Plan: Airtel ने एक फिर से यूजर्स के लिए अपना पुराना फेमस रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. लेकिन इस बार इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. अब इसमें डेटा और कॉलिंग के साथ ही और भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

2/7
आपको बता दें कि Airtel का ये प्लान पहले जुलाई 2024 तक चल रहा था. लेकिन, टैरिफ में हाइक के बाद इसे बंद कर दिया था. अब एक बार फिर से Airtel इसे दोबारा लेकर आया है.

3/7
इस प्लान के तहत Airtel यूजर्स को हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा दे रहा है. पैक में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही और भी कई जरूरी फीचर शामिल है.

4/7
सबसे बड़ी बात है इसमें मिलने वाला अनलिमिटेड 5G डेटा. मसलन, जिन इलाकों में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, वहां यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्ज के.

5/7
Airtel के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. इस प्लान में Airtel ने JioHotstar Mobile और Perplexity Pro AI जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी जोड़े हैं. बता दें कि OTT का एक्सेस 28 दिन का है. वहीं AI का सब्सक्रिप्शन एक साल तक मुफ्त मिलेगा.

6/7
आपको बता दें कि Perplexity Pro AI की मार्केट वैल्यू ₹17,000 बताई जाती है. लेकिन Airtel इसको अपने ₹399 प्लान में एक साल के लिए दे रहा है. ये ऑफर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो AI टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं.

7/7
हालांकि, Jio भी ₹399 में बिल्कुल मिलता-जुलता प्लान देता है. इसमें 90 दिन के लिए JioHotstar का एक्सेस, 50GB AiCloud स्टोरेज और अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है.