क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG तक, जानिए 1 अगस्त में कौन-कौन से नियम बदल जाएंगे?

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
3

1/6

1 अगस्त 2025 से आम आदमी की जेब से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं. क्रेडिट कार्ड, LPG, UPI, CNG और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े ये बदलाव आपके महीने के खर्च को बढ़ा सकते हैं. अगर आप अपने फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं, तो इन नियमों को जानना जरूरी है. यहां जानिए कौन-कौन से बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं:

2

2/6

क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस में कटौतीSBI क्रेडिट कार्ड यूज़र के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है. 11 अगस्त से एसबीआई कुछ को-ब्रांडेड कार्ड्स (जैसे SBI-UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी, करूर वैश्य बैंक, अलाहाबाद बैंक) पर दी जाने वाली फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी बंद कर रहा है. अभी तक इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का कवर मिलता था, जो अब नहीं मिलेगा. यह फैसला कई ग्राहकों पर असर डाल सकता है.

4

3/6

LPG के दामों में संभावित बदलाव: हर महीने की शुरुआत में LPG और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बदलते हैं. पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 60 रुपये घटाई गई थी, लेकिन घरेलू गैस की कीमतों में लंबे समय से बदलाव नहीं हुआ. 1 अगस्त से घरेलू गैस सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, आखिरी फैसला ऑयल कंपनियों की तरफ से ही होगा.

5

4/6

UPI यूज़र्स के लिए नए नियम: अगर आप पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे यूपीआई ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो अब कुछ नई सीमाएं लागू होंगी. 1 अगस्त से आप एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे. मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक एकाउंट्स को अधिकतम 25 बार ही देख सकेंगे. ऑटो-पे जैसी सेवाओं के लिए ट्रांजेक्शन सिर्फ तीन तय स्लॉट्स में ही प्रोसेस होंगे: सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक और रात 9:30 बजे के बाद. फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस एक दिन में केवल तीन बार चेक कर सकते हैं, दो बार के बीच में 90 सेकंड का गैप जरूरी है.

6

5/6

CNG और PNG की कीमतें:तेल कंपनियां आम तौर पर हर महीने CNG और PNG के दाम बदलती हैं. हालांकि, 9 अप्रैल के बाद से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई में आखिरी बार CNG का रेट ₹79.50/किलो और PNG का ₹49/यूनिट था. नए महीने में इनकी कीमतें बदल सकती हैं, जिससे सार्वजनिक परिवहन और घर के खर्च पर असर पड़ सकता है.

1

6/6

अगस्त में बैंक हॉलिडे: रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. अगस्त में भी अलग-अलग राज्यों के त्योहारों और जरूरी तारीखों पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसलिए जरूरी काम समय रहते निपटा लें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp