शूटिंग के बीच अनन्या का ताजमहल में फिल्मी ब्रेक, तस्वीरें वायरल, फैंस बोले- क्या बात है

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों आगरा में अपने अपकमिंग मूवी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग कर रही हैं. इस दौरान वो अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा टाइम निकाल पर ताजमहल देखने पहुंची. 
 

2

2/6

इस खास मौके पर अनन्या पांडे ने नीले और पीले रंग की हल्की-फुल्की प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ताजमहल के सामने की काफी प्यारी- प्यारी भी साझा की है. कुछ तस्वीरों वो हल्कि से मुस्कान के साथ बेहद ही प्यारी नजर आ रही है जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

3

3/6

अनन्या अक्सर अपनी ज़िंदगी के खास लम्हे और शूटिंग के पीछे की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सेट से बाहर की खूबसूरत झलक दी.
 

4.

4/6

जहां एक तरफ उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ ताजमहल की ये शांत और खूबसूरत तस्वीरें उनके चाहने वालों के लिए एक प्यारा सरप्राइज हैं. अनन्या ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, अपनी सादगी और स्टाइल से हर बार लोगों का दिल जीत ही लेती हैं. 

5

5/6

सोशल मीडिया पर अनन्या ने इन तस्वीरों के साथ साल 2008 में रितिक रौशन के सुपरहिट फिल्म जोधा अकबर का मशहूर गाना 'जश्न-ए-बहारा' भी लगाया, जो इस पल को और भी खास बना रहा था. 
 

6

6/6

अनन्या ने अपने कैप्शन में लिखा ये तस्वीरें इस खूबसूरती को न्याय नहीं देतीं, आपको इसे खुद देखना होगा.' यानी ताजमहल की सुंदरता को सिर्फ तस्वीरों से महसूस नहीं किया जा सकता, उसे खुद जाकर देखना जरूरी है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp