जींद: बीजेपी नेता के बेटे की चाकू गोदकर हत्या, फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए थे बदमाश, पुलिस को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम
Jind Crime News: हरियाणा के जींद में BJP नेता के बेटे डॉक्टर विकास शर्मा की चाकू मारकर हत्या, फॉर्च्यूनर सवार बदमाश फरार, परिजनों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम.
ADVERTISEMENT

Jind Crime News: हरियाणा के जिंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां क्षेत्र के सुप्रसिद्ध डॉक्टर व BJP नेता के बेटे को अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोद कर मार डाला, वहीं 2 अन्य डॉक्टर आंशिक रूप से घायल हुए है. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
पिछले एक महीने में जींद जिले में यह 12वां मर्डर है जिससे की इलाके के लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आगे की कार्रवाई जारी है. आइए विस्तार से जानते है इस पूरे मामला को.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह घटना जींद जिले के सफीदों कस्बे में देर रात को हुई. क्षेत्र के जाने माने डॉक्टर और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा के बेटे डॉक्टर विकास शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने देर रात चाकू घोप कर हत्या कर दी. विकास सफीदों में अनुज मल्टी स्पेशलिटी के नाम से एक निजी अस्पताल चलाते हैं.
यह भी पढ़ें...
मिली जानकारी के अनुसार विकास गुरुवार शाम 5-6 के बीच अपने अस्पताल से दोस्तों के साथ धूमने निकले थे. करीबन रात 11 बजे वे लौट रहे थे तब रामपुर रोड के पास फॉर्च्यूनर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. पहले कहासुनी हुई और फिर बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: 77 साल की दादी ने पोते के साथ तैराकी का ऐसा नमूना पेश किया कि वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
विकास की हो गई मौत, 2 घायल
बदमाशों ने डॉक्टर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया जिसके बाद तीनों घायल डॉक्टरों को पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों डॉक्टरों की मरहम पट्टी की गई.
पुलिस के हाथ नहीं लगी कोई सुराग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने कंट्रोल में लिया. सफीदो थाना के पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी फिलहाल 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर होने का कारण विकास के परिजनों में काफी गुस्सा है.
विकास के भाई ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
इस मामले में डॉक्टर विकास शर्मा की हत्या के बाद उनके भाई में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि विकास की हत्या साजिश के तहत हुई है और अगर अगले 24 घंटे में पुलिस प्रशासन आरोपियों को नहीं पकड़ती है, तो पूरा ब्राह्मण समाज सफीदो का रोड जाम करेगा. अगर उसके बाद भी नहीं हुआ तो जो होगा सब कोई देखेंगे. विकास के भाई ने यह भी बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
यह खबर भी पढ़ें: हरियाणा: शाहिद ने प्रीति से रचाई शादी, फिर गांव वालों ने..., पंचायत से सुनाया कड़ा फैसला