हरियाणा: BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ बोले- पहलगाम में महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय..., वीडियो हुआ वायरल

न्यूज तक

Ramchandra Jangra Viral Video: हरियाणा के बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने महिलाओं की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए और अग्निवीर योजना से इसे जोड़ा.

ADVERTISEMENT

बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा का पहलगाम हमले पर विवादित बयान और उस पर उठे राजनीतिक सवाल
बीजेपी सांसद
social share
google news

Ramchandra Jangra Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले(Pahalgam Terror Attack) ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. अब इस हमले को लेकर हरियाणा के बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का एक बयान सामने आया है, जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमले के दौरान मौजूद महिलाओं को आतंकियों से लड़ना चाहिए था, क्योंकि "हाथ जोड़ने से आतंकी नहीं छोड़ते." उनके इस बयान से हरियाणा की राजनीति भी अपने चरम पर आ गई है और विपक्ष फिर बीजेपी पर निशाना साध रहा है.

पहलगाम हमले पर दिया बयान

बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा शनिवार को हरियाणा के भिवानी में देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमले में अपने पति को खोने वाली महिलाओं में वीरता का भाव होता, तो शायद इतने लोग नहीं मरते. उन्होंने कहा,

"अगर उन्होंने अहिल्याबाई का इतिहास पढ़ा होता, तो उनके सामने उनके पति को कोई गोली नहीं मार सकता था, चाहे वे खुद शहीद हो जातीं. वीरांगना का भाव नहीं था, जोश नहीं था, जज्बा नहीं था, दिल नहीं था, इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार हो गए."

अग्निवीर योजना से जोड़ा हमला

सांसद ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर पहलगाम गए सैलानियों ने अग्निवीर की ट्रेनिंग ली होती, तो तीन आतंकी 26 लोगों को नहीं मार पाते. जांगड़ा ने कहा, 

यह भी पढ़ें...

"जिनके पास जो भी होता—लाठी, डंडा, या कुछ और—अगर वे चारों तरफ से आतंकियों पर दौड़ते, तो शायद सिर्फ 5-6 लोग मरते और आतंकी भी मारे जाते. लेकिन हाथ जोड़ने से कोई नहीं छोड़ता. आतंकी तो मारने आए थे, उनके दिल में दया नहीं थी."

ये भी पढ़ें: जासूस यूट्यूबर 'ज्योति मल्होत्रा' का पाक अफसर 'दानिश' के साथ क्या संबंध था? इस वीडियो ने खोल दिए छुपे राज!

महिलाओं को दी ये सलाह

जांगड़ा ने अपने बयान में ऐतिहासिक वीरांगनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाओं को भी आतंकियों से मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा, "देवी अहिल्याबाई और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई भी तो महिलाएं थीं. उन्होंने कितना बड़ा मुकाबला किया. हमें अपनी बहनों में वीरता का भाव जगाना होगा."

विपक्ष हुआ हमलावर

इस बयान के वायरल होते ही विपक्ष ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने X(पहले ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये भाजपा सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं. ये बेहद घृणित टिप्पणी है, भाजपा की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है। इस पर लगाम लगनी चाहिए."

यहां देखें दीपेंद्र हुड्डा का पोस्ट:

पहले भी विवादों में रहे हैं जांगड़ा

रामचंद्र जांगड़ा इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. 75 साल के जांगड़ा हरियाणा के रोहतक जिले के मेहम गांव से आते हैं और मार्च 2020 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे. वे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं. हालांकि, उनके कुछ बयान पहले भी संवेदनशील और विवादित रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी आलोचना होती रही है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

इसी तरह के विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह बोले- जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन कटे-फिटे लोगों..., वीडियो हुआ वायरल
सेना PM मोदी के चरणों में...डिप्टी CM के बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग, जानिए सेना पर ऐसा क्या कहा
रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका और एयर मार्शल भारती के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp