करनाल में सड़क किनारे अंतिम सांस ले रहा था युवक, तभी राह चलती लड़की ने बचाई ली जान, वीडियो वायरल
Karnal Viral Video: हरियाणा के करनाल में सड़क किनारे मौत से जूझ रहे युवक को CPR देकर एक युवती ने उसे जीवनदान दे दिया. इसके बाद से युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

Karnal Viral Video: हरियाणा के करनाल में एक लड़का सड़क किनारे अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें ले रहा था. लेकिन तभी एक युवती वहां फरिश्ते की तरह आई और उसने उस युवक की जान बचा ली. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये पूरा मामला हरियाणा के करनाल का है. लड़की का नाम अंकिता है. वो पेशे से एक नर्स है और एक निजी हॉस्पिटल में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं. अंकिता ने बताया कि उस दिन वे आइसक्रीम लेने जा रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि एक लड़का सड़क किनारे गिरा पड़ा है. लोग कह रहे थे कि उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन जब उन्होंने उसकी नब्ज चेक की, तो वह जिदा था.
तुरंत शुरू किया CPR
अंकिता ने बताया कि उन्होंने तुरंत हॉस्पिटल में फोन किया और एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. इस बीच उन्होंने बिना देर किए CPR देना शुरू कर दिया. CPR के बाद युवक की नब्ज चलने लगी और फिर 112 की गाड़ी से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें...
हॉस्पिटल किया गया भर्ती
बतौर अंकिता हॉस्पिटल में युवक को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया. इंट्यूबेशन, सेक्शन और एस्पिरेट सहित सभी जरूरी इलाज किए गए. उस समय युवक कुछ हद तक स्थिर था, हालांकि सिर में चोट की आशंका के चलते उसे कल्पना चावला हॉस्पिटल रेफर किया गया.
"हर किसी को CPR आना चाहिए": अंकिता
अंकिता का कहना है कि जो भी व्यक्ति सड़क हादसे का पहला गवाह बनता है, उसे तुरंत रेस्पॉन्ड करना चाहिए. इस दौरान वीडियो बनाने से पहले अगर कोई CPR देना जानता है तो उसे देनी चाहिए. अंकिता ने बताया कि उन्हें रेड क्रॉस से CPR की क्लास ली थी और वही आज किसी की जान बचाने में काम आई.
'CPR देने वाला होता तो बच जाता भाई'
अंकिता भावुक होकर बताती हैं कि उनके भाई की भी सड़क हादसे में जान चली गई थी. अगर उसे भी समय पर CPR देने वाला कोई मिल जाता, तो शायद आज वो जिंदा होता. उनके इस काम के लिए अब लोग उन्हें इंसानियत की मिसाल बता रहे हैं और उन्हें लोग दे रहे शुभकामनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में कोरोना की वापसी, गुरुग्राम में दो नए मरीज मिले, JN.1 वेरिएंट फिर बना चिंताजनक