ज्योति मल्होत्रा ने कबूला पाकिस्तान से है उसका कनेक्शन, पूछताछ में पता चली असली कहानी!

न्यूज तक

Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा ने कबूल लिया अपना पाकिस्तान से खास कनेक्शन, बोली- मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा पुलिस(Youtuber Jyoti Malhotra) की गिरफ्त में है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा से शुरुआती पूछताछ पूरी हो गई है. अब तक ज्योति से लोकल हरियाणा पुलिस, IB, NIA और खुफिया एजेंसी की टीम ने पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने पूछताछ के दौरान जो बातें बताई उससे ये कहीं साफ होता दिख रहा है कि उसका पाकिस्तान से एक खास कनेक्शन और वो पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी. ये बात भी सामने आईं है कि ज्योति और पाकिस्तान हाई कमीशन में अफसर दानिश दोनों लगातार संपर्क में थे.

ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा

सूत्रों के मुताबिक जो ज्योति ने पूछताछ में कबूला है उससे ये आशंका प्रबल हो जाती है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी. ज्योति ने अपने कबूलनामे में कहा, 

"मेरा 'ट्रैवल विद-जो' के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है. मेरे पास पासपोर्ट है. मेरा पासपोर्ट नम्बर 5609** है और मैं साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी. जहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. मैंने दानिश का मोबाइल नंबर 981*** ले लिया था फिर मैं दानिश से बाते करने लगी थी. उसके बाद मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी. जहां अली हसन ने मेरे रुकने व घूमने फिरने का इंतजाम किया था. पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अधिकारियो से मुलाकात करवाई थी और वहीं पर मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी. मैंने शाकिर का मोबाइल नम्बर ** ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नंबर "जट रधांवा" के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो. फिर मैं वापिस भारत आ गई. इसके बाद मैं व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही."

पांच दिनों से कस्टडी में है ज्योति 

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में पांच दिन पहले ही गिरफ्तार किया था और फिलहाल अभी भी कस्टडी में है. इस दौरान अलग-अलग टीमों ने ज्योति से सवाल किए. ज्योति की बार-बार पाकिस्तान यात्रा और पाक उच्चायोग तक उसकी सीधी पहुंच अब गंभीर सवालों के घेरे में है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान उसके माध्यम से आखिर कौन-सा मकसद पूरा करना चाहता था? सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों को इस गतिविधि के पीछे दो प्रमुख उद्देश्यों की आशंका है.

यह भी पढ़ें...

पहला, सोशल मीडिया से जुड़े प्रभावशाली लोगों को अपने संपर्क में लेकर एक ऐसा नेटवर्क तैयार करना, जिसकी मदद से संवेदनशील संस्थानों और उच्च अधिकारियों तक पहुंच बनाई जा सके. दूसरा, इन इन्फ्लुएंसरों का इस्तेमाल कर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और सरकारी तंत्र को बदनाम कर पाकिस्तान के हित में माहौल बनाना.

ये भी पढ़ें: प्रोटोकॉल’ और ‘अंडरकवर एजेंट’...ज्योति मल्होत्रा की चैट ने उड़ा दिए जांच एजेंसियों के होश!

टूटा मोबाइल बन सकता है जांच की कड़ी

जांच के दौरान पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार, इस मोबाइल से डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने की प्रक्रिया चल रही है. माना जा रहा है कि यह मोबाइल फोन इस जासूसी मामले में महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकता है. आरोपी ज्योति को गुरुवार को हिसार की अदालत में पेश किया जाएगा.

अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार

पिछले 15 दिनों में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि ये सभी एक बड़े पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जो उत्तरी भारत में सक्रिय है. हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि कई यूट्यूब चैनलों की गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ चैनल बार-बार नए नाम से सामने आते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व राष्ट्रविरोधी सामग्री फैलाते हैं.

यह खबर भी पढ़ें: कौन है ज्योति मल्होत्रा...जो ट्रैवल ब्लॉगिंग के बहाने पाकिस्तान को दे रही थी खुफिया जानकारी?

    follow on google news
    follow on whatsapp