CISCE Class 12th Topper Marksheet: 12वीं के टॉपर नैतिक बंसल को इतने विषयों में मिले 100 में से 100 नंबर,  मार्कशीट देख उड़ जाएंगे आपके होश

न्यूज तक

CISCE ICSE Class 12th Topper Marksheet: संभल के नैतिक बंसल ने ICSE 12वीं में 99.25% अंक हासिल कर रचा इतिहास, जानिए उनकी सफलता का राज और भविष्य की योजनाएं.

ADVERTISEMENT

CISCE 12th Topper 2025, CISCE Result 2025, 12th Result Topper Name
नैतिक बंसल ने किया टॉप.
social share
google news

CISCE ICSE Class 12th Topper Marksheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को जारी हुआ. रिजल्ट जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स बेसब्री से ये जानना चाहते थे कि आखिर इसबार का टॉपर कौन है. ऐसी ही कुछ स्थिति पूरे उत्तर प्रदेश में भी थी. ऐसे में प्रदेश के संभल जिले से नैतिक बंसल ने टॉप किया है. नैतिक चंदौसी क्षेत्र के विकास नगर में रहते है. रिजल्ट जारी होने के बाद ही उनके घर में जश्न का माहौल बन गया.

नैतिक ने CISCE बोर्ड के 12वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.25% अंक हासिल किया. इस अंक के साथ नैतिक बंसल ने पूरे उत्तर प्रदेश में बेहतरीन रैंक हासिल की और साथ में पूरे संभल में टॉप कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है.

इतने विषयों में मिला 100% मार्क्स

इंग्लिश 99
इकोनॉमिक्स 100
कॉमर्स 100
अकाउंट्स 97 
मैथ्स 98

यह भी पढ़ें...

इन अंकों में मिलाकर नैतिक को कुल 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किया.

यहां देखें नैतिक बंसल का मार्कशीट

जानें नैतिक की आगे की योजना

नैतिक बंसल नें अपनी पढ़ाई संभल जिले के चंदौसी स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल से की है. नैतिक ने यहीं से लगातार मेहनत करते हुए इस मुकाम का हासिल किया है. नैतिक ने अपने भविष्य की योजना को बताते हुए कहा है कि वह अब CA(Chartered Accountant) की पढ़ाई करेंगे. उसके बाद देश की सेवा करने के लिए UPSC की तैयारी भी करेंगे. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए  माता-पिता, गुरुजनों और नियमित पढ़ाई को पूरा श्रेय दिया.

नाखुश छात्र करा सकेंगे रीचेकिंग

रिजल्ट जारी होने के बाद यदि कोई छात्र अपने ICSE परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो वह आंसर शीट की दोबारा जांच यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर रीचेकिंग के लिए लिंक एक्टिव हो गया है. इच्छुक छात्र उस लिंक के जरिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. रीचेकिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 निर्धारित की गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp