दिल्ली: होटल में कपल ने पिज्जा-लस्सी मंगवाया और फिर हुआ तगड़ा विवाद, बॉयफ्रेंड के इस 'शक' ने ले ली जान 

Delhi Hotel Murder: दिल्ली के पहाड़गंज में एक होटल में ठहरे कपल के बीच पिज्जा-लस्सी ऑर्डर के बाद ऐसा विवाद हुआ कि मामला हत्या तक पहुंच गया. आरोपी बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड पर शक था, जिसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

दिल्ली होटल में पिज्जा-लस्सी के बाद कपल के बीच विवाद, शक में बॉयफ्रेंड ने की हत्या
AI इमेज
social share
google news

Delhi Hotel Murder: दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पहाड़गंज के अराकशन रोड के एक होटल में ठहरे कपल के बीच कुछ ऐसा हुआ कि अब ये मामला चर्चा का विषय बन गया है. मामला सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति के हिसाब से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. 

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला पहाड़गंज के अराकशन रोड स्थित एक होटल का है. यहां 7 जून की शाम 4:15 बजे एक कपल सचिन(31) और सारिका(29) ने होटल में चेक-इन किया था. शाम को करीब 6 बजे पिज्जा और लस्सी भी मंगवाई गई थी जिसे की होटल स्टाफ ने सर्व की थी. लेकिन अगले सुबह सचिन अकेला ही होटल से बाहर निकल गया.

होटल स्टाफ को दिखी लाश

जब सचिन होटल से अकेला बाहर निकला तो होटल स्टाफ को कुछ शक हुआ. जब होटल ने कमरे की जांच की तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए. होटल के बाथरूम में सारिका का शव देख उसने 8 जून को सुबह करीब 9:47 बजे करीम थाने का इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत! सूटकेस में मिला खून से सना शव, आरोपी की तलाश में पुलिस

शुरुआती जांच में सामने आई ये जानकारी

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई है, जिसमें किसी कपड़े की डोरी(ड्रॉस्टिंग) के इस्तेमाल होने का शक है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा सचिन

पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के कारण घटना के कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी सचिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हालांकि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी सचिन ने बताया कि उसे शक था सारिक उसके साथ रिलेशनशिप में होते हुए भी किसी और से संबंध में है. इसी कारण दोनों के बीच पहले झगड़ा हुआ और सचिन ने गुस्से में आकर सारिक की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस आगे की कार्रवाई और जांच में जुटी हुई है.

यह खबर भी पढ़ें: Delhi Water Bill: 16 लाख लोगों को राहत, जल्द माफ होंगे बढ़े हुए पानी के बिल, रेखा गुप्ता सरकार लाएगी वन टाइम स्कीम

    follow on google news
    follow on whatsapp