Stock market update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, किस रंग से बाज़ार खेलेगा होली?
शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. जो गिरावट फरवरी के महीने में देखी गई थी वैसी गिरावट मार्च में नहीं देखने को मिली है.
ADVERTISEMENT

शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को भी बाज़ार में काफी उतार-चढ़ाव देखन को मिला IT शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे लाने का काम किया. हालांकि, अब बाज़ार में गिरावट का वॉल्यूम कम होता दिख रहा है. जो गिरावट फरवरी के महीने में देखी गई थी वैसी गिरावट मार्च में नहीं देखने को मिली है. ट्रंप की नीतियों ने बाज़ार में अनिश्चितता का माहौल बना रखा है.
13 मार्च को कैसी रहेगी चाल?
बृहस्पतिवार को कारोबारी हफ्ते का आखिर सत्र होगा. 14 मार्च को होली के दिन बाज़ार बंद रहेगा. बुधवार को आए रिटेल महंगाई और IIT ग्रोथ से बाज़ार को सहारा मिलने की उम्मीद है. फरवरी में रिटेल महंगाई 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई. फरवरी में रिटेल महंगाई की दर 361 फीसदी रही, जो जनवरी में 4.31 फीसदी थी. अनुमान 3.85 फीसदी के लगाए जा रहे थे. जनवरी में IIP ग्रोथ 5% रही जो दिसंबर 2024 में 3.5 फीसदी थी यहां पर भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बाज़ार इन दोनों आंकड़ों को पॉजिटिव लेगा.
निफ्टी के अहम स्तर
इस हफ्ते निफ्टी 22300-22700 के दायरे में फंसा हुआ है. बाज़ार के लिए 22,700 के स्तर को तोड़ना मुश्किल दिख रहा है. निफ्टी ने इस आंकड़े को पार किया तो नई चाल बन सकती है. बुधवार को निफ्टी ने 22,329 का न्यूनतम स्तर छुआ. इसका मतलब हुआ कि नीचे की ओर निफ्टी 22,300 के स्तर को तोड़ नहीं पा रहा है. ये ही स्तर निफ्टी का सपोर्ट लेवल है. फिलहाल ट्रेडर्स को नीचे की ओर 22,300 के स्तर और ऊपर में 22,700 के लेवल पर नजर रखनी होगी. 22300 के नीचे गया तो मंदी का संकेत और 22,700 के ऊपर गया तो मानो निफ्टी नई चाल बनाने के लिए तैयार है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इंडेक्स | क्लोजिंग | बदलाव (अंक) | बदलाव |
Nifty | 22470 | -27 | -0.12% |
Nifty Bank | 48056 | +202 | +0.42% |
Sensex | 74029 | -72 | -0.10% |
ADVERTISEMENT
मार्केट आउटलुक
- भारत में खुदरा महंगाई 7-महीने के निचले स्तर पर
- भारत में फरवरी CPI महंगाई 4.31% से घटकर 3.61% (अनुमान 3.85% का था)
- भारत में जनवरी IIP ग्रोथ 3.5% से बढ़कर 5% (अनुमान 3.4% का था)
- कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी
- कल हफ्ते का आखिरी सत्र, शुक्रवार को होली की छुट्टी
- इस हफ्ते अब तक निफ्टी -0.36%, बैंक निफ्टी -0.91% गिरा है
- निफ्टी 22300-22700 के दायर में फंस गया है
- निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 22633
- निफ्टी 22600 की कॉल में 1.12 करोड़ शेयर
- निफ्टी 22700 की कॉल में 1.16 करोड़ शेयर
- 22700 पर निफ्टी का तगड़ा रेज़िस्टेंस
निफ्टी की औसत
- निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 22633
- निफ्टी की 50 दिनों की औसत: 23043
- निफ्टी की 100 दिनों की औसत: 23441
- निफ्टी की 200 दिनों की औसत: 23429
यहां देखें पूरा अपडेट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT