Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम, यहां जानिए आज के रेट

न्यूज तक

Gold Silver Price Today: शुक्रवार को 24 कैरेट सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि 23 जुलाई को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद अब सोने-चांदी के दाम कम हुए हैं. जानिए आज देश के बड़े शहरों में क्या है सोने और चांदी की कीमत.

ADVERTISEMENT

आज का सोने का भाव, gold price today, gold rate 19 may, सोने का ताजा रेट, chandi ka bhav, silver price today, gold silver price in india, आज का गोल्ड रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

Gold Silver Price Today: सोने और चांदे के कीमतों को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. शुक्रवार यानी आज इसके दामों में गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के कीमत में गिरावट दर्ज की गई. 98,880 रुपये से घटकर इसके दाम 98,735 आ गए. यानी सोने के दाम में ₹145 की कमी आई है.

अगर चांदी की बात करें तो उसमें भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत ₹104 घटकर ₹1,14,988 प्रति किलोग्राम आ गई. इससे पहले ये ₹1,15,092 प्रति किलोग्राम पर थी. बता दें कि  23 जुलाई 2025 को सोने और चांदी के दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. लेकिन इस बीच अब इनमें मामूली सी गिरावट दर्ज की गई.

देश के बड़े शहरों में सोने की कीमत

आपको बता दें कि देश के बड़े शहरों में शुक्रवार को सोने की कीमतों में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिले। दिल्ली की बात करे तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत  ₹1,00,630 प्रति 10 ग्राम रही और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹92,250 प्रति 10 ग्राम रही. वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,00,480 और 22 कैरेट की कीमत ₹92,100 प्रति 10 ग्राम रही. भोपाल में भी 24 कैरेट सोना ₹1,00,530 और 22 कैरेट ₹92,150 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें...

देखें देश के प्रमुख शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत

शहर 10 ग्राम 24 कैरेट 10 ग्राम 22 कैरेट
जयपुर ₹1,00,630 ₹92,250
भोपाल ₹1,00,530 ₹92,150
इंदौर ₹1,00,530 ₹92,150
पटना ₹1,00,530 ₹92,150
लखनऊ ₹1,00,630 ₹92,250
कानपुर ₹1,00,630 ₹92,250
रायपुर ₹1,00,480 ₹92,100
अहमदाबाद ₹1,00,530 ₹92,150
हैदराबाद ₹1,00,480 ₹92,100

सोर्स: Goodreturns (25 जुलाई, 2025)

बता दें कि स्थानीय बाजार और सराफा एसोशिएशन द्वारा तय किए भाव के मुताबिक शहरों के इस रेट में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. 

ये भी पढें: 8th pay commission: 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर के अलावा CGHS, कम्युटेड समेत ये 5 मांगे भी

    follow on google news
    follow on whatsapp