PMCH में मरीज के साथ गए मनीष कश्यप के साथ ऐसा क्या हुआ कि जब बाहर निकले तो चेहरे पर थे चोट के निशान?
Manish Kashyap Viral News: PMCH में बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप से डॉक्टरों ने की मारपीट, वीडियो बनाते हुए हुआ विवाद, मोबाइल छीना और 3 घंटे तक कमरे में बंद रखा गया.
ADVERTISEMENT

Manish Kashyap Viral News: पटना के मशहूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप को डॉक्टरों ने जमकर पीट दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें अस्पताल के एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनका मोबाइल तक छीन लिया गया. इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी है.
पिटाई की वजह
मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने के लिए PMCH पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की खामियों को लेकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर से उनकी बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि अन्य डॉक्टरों ने मनीष का विरोध किया और उनकी पिटाई कर दी. डॉक्टरों ने मनीष का रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी डिलीट करवा दिया.
माफी मांगकर निकले मनीष
पिटाई के बाद मनीष को करीब 3 घंटे तक कमरे में बंद रखा गया. उनके चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे. बताया जा रहा है कि मनीष ने डॉक्टरों से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. बीजेपी नेताओं की पैरवी के बाद उन्हें छोड़ा गया. मनीष अपने दोस्त मनी द्विवेदी के साथ कार से वहां से निकल गए.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: सिर्फ 2 महीने पहले हुई थी शादी...अब तिरंगे से लिपटा हुआ लौटा नवादा के लाल का शव!
पुलिस ने कही ये बात
मनीष के साथ मारपीट की खबर फैलते ही उनके समर्थक PMCH के बाहर जुट गए. पटना सदर की ASP दीक्षा ने कहा, "अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की है. धक्का-मुक्की की बात सामने आई है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी."
पहले भी विवादों में रह चुके हैं मनीष
मनीष कश्यप पहले भी तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में फंस चुके हैं. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए मनीष काफी दिनों तक फरार रहे. 18 मार्च 2023 को बेतिया पुलिस ने उनके घर की कुर्की-जब्ती शुरू की, तब उन्होंने शिकारपुर थाने में सरेंडर कर दिया. EOU ने उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. दिसंबर 2023 में मनीष को कोर्ट से जमानत मिली थी.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार में FIR दर्ज होने पर राहुल गांधी बोले- ये सब मेरे लिए मेडल हैं, मेरे खिलाफ..., सामने आई ये बड़ी जानकारी