Bihar Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत या बढ़ेगा कहर? बिहार के इन 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी अलर्ट!

न्यूज तक

Bihar Weather Update: बिहार में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच अब 14 जिलों में हल्की बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है. माना जा रहा है कि इससे गर्मी से थोड़ा राहत मिल सकती है. लेकिन कई जिलों में हीट वेव और लू का खतरा अब भी बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

Bihar News, Bihar Weather News, Bihar Weather Alert, Bihar latest update, Bihar latest News, Weather News, Weather Forecast
सांकेतिक तस्वीर (फोटो AI)
social share
google news

बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है. राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 14 जिलों में हल्की बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है, जो गर्मी से थोड़ी राहत दे सकती है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

बिहार के जिन जिलों में ठनका और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली शामिल हैं.

लू और हीट वेव की चेतावनी

हालांकि, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के जिलों में लू और हीट वेव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारन, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जैसे जिलों में लू का प्रकोप जारी रहने की चेतावनी है. मौसम विभाग ने बताया कि गर्म और शुष्क हवाओं के कारण दिन-रात असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें...

यहां रहा सबसे अधिक तापमान

बुधवार को किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में मामूली कमी आई. लेकिन राज्य के 12 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. रोहतास के डेहरी में सबसे अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटना में 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है. किशनगंज में सबसे कम 29.9 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.

मौसम विज्ञान केंद्र ने क्या कहा

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मध्य भारत और ओडिशा के पास सक्रिय एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण शुष्क और गर्म पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे नमी कम हो रही है और गर्मी तीव्र हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन व्यापक राहत की उम्मीद कम है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 2 महीने पहले हुई थी शादी...अब तिरंगे से लिपटा हुआ लौटा नवादा के लाल का शव!

    follow on google news
    follow on whatsapp