लखनऊ: इकाना स्टेडियम में चलती कार पर खड़ा होकर बना रहा था रील, कैमरे में कैद हुआ हैरान कर देने वाला स्टंट, पुलिस तलाश में जुटी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास एक युवक ने चलती कार पर खड़ा होकर खतरनाक रील बनाई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT

Lucknow Viral video: सोशल मीडिया पर लखनऊ के इकाना स्टेडियम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स चलती गाड़ी में खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये स्टंट किसी फिल्म की शूटिंग या कोई प्रोफेशनल काम के लिए नहीं बल्कि सिर्फ एक रील बनाने के लिए की जा रही है.
पहली बार नहीं हो रहा ऐसा
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस इलाके में ऐसा कुछ हुआ हो. इससे पहले भी कई बार इसी तरह के खतरनाक स्टंट्स किए जा चुके हैं. खासकर इकाना स्टेडियम और सुशांत गोल्फ सिटी के आसपास इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
तलाश में जुटी पुलिस
बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे काफी गंभीरता से लिया है और वीडियो की जांच-पड़ताल कर आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी आम लोगों की तरफ से अपील की जा रही है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट ना करें और खुद की और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें...
इस तरह के स्टंट्स न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेगी और ऐसे खतरनाक स्टंट्स पर रोक लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: वो कृष्ण हैं तो बांसुरी बजाकर दिखाएं, मेरी रगों में भी लालू यादव का खून- छोटे भाई तेजस्वी को तेज प्रताप का चैलेंज