हरदोई में प्रेमी के साथ फरार हुई 4 बच्चों की मां रिंकी, पति से बोली- जहर खा लो, फिर हो गया ये कांड

News Tak Desk

हरदोई में पति ने पत्नी की बेवफाई और तानों से तंग आकर एक पति ने जहर खाकर जान दे दी है. मरने से पहले पति ने रिश्ते की सच्चाई बताई. बेटी ने भी मां की सच्चाई बयां कर दी.

ADVERTISEMENT

Hardoi suicide case, husband wife dispute, UP crime news, extramarital affair suicide, Hardoi latest news, हरदोई आत्महत्या मामला, पति पत्नी विवाद
तस्वीर: यूपी तक.
social share
google news

हरदोई में एक शॉकिंग मामला सामने आया है. जिसमें 4 बच्चों की मां दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई है. जाने से पहले उसने पति को जहर खाकर मर जाने की नसीहत दी थी. चार बच्चों की अकेले परवरिश और पत्नी की बेवफाई से टूटे मजदूर पति ने उसकी नसीहत मान ली और जहर खा लिया. मृतक पति ने मौत से पहले ये पूरा दर्द बयां किया. 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल मृतक की पत्नी रिंकी मोहल्ले में रहने वाले हाकिम के साथ चली गयी. मरने से पहले अस्पताल में मजदूर पति ने जहर खाने की वजह बताई. वहीं उसकी बेटी ने भी सच्चाई की पुष्टि की. मामले में दूसरे समुदाय का युवक होने के बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचकर दोनों को जेल भेजने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है. 

जहर खा लो, मुझे फर्क नहीं पड़ता 

जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...यही वो शब्द थे, जो 45 साल के सर्वेश उर्फ लाली के ज़ेहन में उस वक्त गूंज रहे थे, जब उसने जहर निगला. शाहाबाद के मोहल्ला हाथा के रहने वाले सर्वेश मेहनत-मजदूरी करके अपने चार बच्चों का पेट पाल रहे थे. कुछ समय पहले पत्नी मोहल्ले के हाकिम के साथ भाग गयी. 

यह भी पढ़ें...

पत्नी को वापस ले आया सर्वेश 

इधर सर्वेश अपनी पत्नी को इस शर्त पर वापस ले आया कि वो अब युवक से कोई संबंध नहीं रखेगी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों में फिर बात होने लगी. तीन दिन पहले सर्वेश ने जब पत्नी को फिर उस युवक से बात करते हुए पकड़ा तो दोनों के बीच कलह हुई. उसके बाद बुधवार को उसकी पत्नी फिर हाकिम के साथ दूसरी बार घर छोड़कर चली गई. जब सर्वेश ने पत्नी से फोन पर पूछा "तुम फिर चली गई?" तो पत्नी ने जवाब दिया "जहर खा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. पत्नी के इस ताने ने सर्वेश को अंदर से तोड़ दिया. 

पत्नी के तानों और हरकतों ने सर्वेश को तोड़ दिया 

पत्नी के तनों से आहत सर्वेश ने जहर खा लिया. गंभीर हालत के बाद उसकी बेटी और दूसरे लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेज दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मरने से पहले उसने अपनी पूरी बात डॉक्टरों और पुलिस को बताई.

वहीं सर्वेश की बेटी ने भी कहा कि मम्मी दूसरी बार उसी आदमी के साथ भागी है. पापा से बोली जहर खा लो मर जाओ. तभी पापा ने जहर खा लिया. फिलहाल घर का अकेला कमाने वाला शख्स अब इस दुनिया में नहीं रहा. सर्वेश की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

क्या कहती है पुलिस? 

अनुज मिश्रा सीओ शाहाबाद हरदोई के मुताबिक, थाना शाहाबाद के मोहल्ला होता हाकिम निवासी सर्वेश उर्फ लाली ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा उसे एंबुलेंस के जरिए सीएससी शाहाबाद भेजा गया. जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना शाहाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. 

मृतका की बेटी ने कहा- रोज मम्मी से लड़ाई होती थी. उस हाकिम से बात करते हुए पापा पकड़ लिया तो मम्मी भाग गई. दूसरी बार आई तब पापा ने रख लिया कि चलो कोई बात नहीं. फिर बात करने लगी. दूसरी बार नहीं मानी तो पूरी रात लड़ाई हुई. वो फिर भाग गई. कहने लगी मर जाओ खा लो जहर हमें क्या करना. हमारा कोई पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी. न ही हाकिम का कुछ कर पाएगी. पापा से कहा तभी पापा ने जहर खा लिया. 

मौत से पहले मृतक सर्वेश ने क्या कहा- 'मेरी महरुआ फिर भाग गयी. उसके साथ में संबंध है...हकीम नाम है उसका. बहुत समझाया उसे लेकिन वह मानी नहीं. कहने लगी जहर खा लो मेरा कुछ नहीं होगा. हाकिम और मेरी महरुआ ने कहा.'

इनपुट: प्रशांत पाठक

यह भी पढ़ें: 

अमेठी: प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे मिलते ही प्रेमी संग फुर्र हो गई 3 बच्चों की मां, विभाग ने जारी किया नोटिस
 

    follow on google news