SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें: 15 जुलाई से बदल रहे हैं ये दो बड़े नियम, डिटेल में जानिए!

न्यूज तक

SBI Credit Card 2025: अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की सब्सिडियरी SBI कार्ड्स ने अपने ग्राहकों के लिए दो बड़े बदलावों की घोषणा की है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

SBI Credit Card 2025: अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की सब्सिडियरी SBI कार्ड्स ने अपने ग्राहकों के लिए दो बड़े बदलावों की घोषणा की है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगे, इनमें एक बदलाव बिल भुगतान से जुड़ा है, जबकि दूसरा इंश्योरेंस कवर को लेकर है.

पहला बड़ा बदलाव: बढ़ेगा मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD)

15 जुलाई से मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Amount Due) की गणना के तरीके में बदलाव किया जाएगा, अब केवल बकाया राशि का 2% ही नहीं, बल्कि GST का पूरा अमाउंट, EMI बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्ज, और ओवरलिमिट अमाउंट भी इसमें जोड़ा जाएगा.

मिनिमम अमाउंट ड्यू होता क्या है?

  • हर महीने क्रेडिट कार्ड बिल का एक छोटा हिस्सा जो तुरंत चुकाना जरूरी होता है, उसे मिनिमम अमाउंट ड्यू कहते हैं.
  • इसका उद्देश्य लेट फीस से बचाना होता है.
  • हालांकि, इसे चुकाने के बावजूद बाकी बची राशि पर ब्याज लगता रहता है.
  • इसलिए सलाह यही है कि पूरा बिल समय पर चुकाएं, ताकि ब्याज और चार्ज से बच सकें.

दूसरा बदलाव: खत्म होगा एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस

SBI कार्ड्स ने अपने चुनिंदा कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी बंद करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें...

किन कार्ड्स पर होगा असर:

SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड माइल्स एलीट, और SBI कार्ड माइल्स प्राइम जैसे प्रीमियम कार्ड पर मिलने वाला 1 करोड़ रुपये तक का इंश्योरेंस कवर अब नहीं मिलेगा.इसके अलावा, SBI कार्ड प्राइम और SBI कार्ड पल्स जैसे अन्य कार्ड्स पर मिलने वाला 50 लाख रुपये तक का एयर एक्सीडेंट कवर भी बंद हो जाएगा.

यूजर्स के लिए जरूरी सलाह

  • अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को समय-समय पर चेक करते रहें.
  • किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए SBI कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.
  • इन बदलावों को ध्यान में रखकर अपनी बजट प्लानिंग करें.
  • अगर आप इंश्योरेंस कवर चाहते हैं, तो अलग से पॉलिसी लेने पर विचार करें.

SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये दोनों बदलाव आपके खर्च और सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं.  ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप अभी से सतर्क हो जाएं और अपने फाइनेंशियल प्लान को नए नियमों के अनुसार ढाल लें.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp