खाने में नमक कम होने पर गर्भवती को छत से फेंका, कासगंज में पति की दरिंदगी से 6 महीने की गर्भवती महिला की मौत
कासगंज के नगला ढक गांव में पति रामशरण ने खाने में नमक कम होने पर अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी ब्रजमाला को पीटकर छत से नीचे फेंक दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

कोतवाली ढोलना क्षेत्र के नगला ढक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने खाने में नमक कम होने जैसी मामूली बात पर अपनी 6 महीने की गर्भवती पत्नी ब्रजमाला को पहले तो बेरहमी से पीटा और फिर छत से नीचे फेंक दिया. इलाज के दौरान ब्रजमाला की मौत हो गई.
इस मामले को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, ब्रजमाला का पति रामशरण से किसी बात पर विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ा कि रामशरण ने तैश में आकर ब्रजमाला को बुरी तरह पीटा और फिर गुस्से में उसे घर की छत से नीचे धकेल दिया. घायल अवस्था में ब्रजमाला की सास मीरा देवी ने उसे किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया.
गांव में पसरा सन्नाटा
हालांकि, ब्रजमाला की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ब्रजमाला के परिवार पर पहले से ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. उसके पिता और बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी. मायके में अब सिर्फ उसकी मां और भाभी ही बची हैं. इस घटना ने उनके बचे-खुचे परिवार को और भी गहरा सदमा दे दिया है.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस अमानवीय घटना ने समाज में रिश्तों की मर्यादा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.