टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने पोस्ट में किस सबक का किया जिक्र, सामने आई ये बात

सौरव कुमार

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, जिससे फैंस और क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. इंस्टाग्राम पोस्ट में कोहली ने भावुक शब्दों में अपने सफर, सीखे गए सबकों और टेस्ट फॉर्मेट के प्रति अपने प्यार को साझा किया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट से संन्यास ने क्रिकेट जगत और फैंस के बीच उथल-पुथल मचा दिया है. विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए पर इस संन्यास की जानकारी दी. कोहली ने जो पोस्ट में लिखा उससे ये साफ नजर आ रहा है कि उन्हें क्रिकेट से कितना प्यार है. इससे पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने भी संन्यास लिया था. दोनों क्रिकेटरों ने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले ही इसकी घोषणा कर दी है.

इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

विराट कोहली ने सोमवार सुबह ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें वे व्हाइट जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी लिखा. कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा".

आगे उन्होंने लिखा, "सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है-लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं - खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा."

यह भी पढ़ें...

अंत में उन्होंने लिखा- मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. #269, साइनिंग ऑफ.

यहां देखें विराट का पोस्ट:
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

BCCI ने कहा था फैसले पर विचार करने के लिए

विराट कोहली ने 10 मई को BCCI को सूचित किया था कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. इसके बाद बोर्ड ने उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की सलाह दी. 11 मई को BCCI के एक अधिकारी ने कोहली से व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी की थी.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, वनडे में खेलना जारी रखेंगे

संन्यास  पर BCCI ने किया पोस्ट

विराट कोहली का संन्यास लोगों के लिए एक शॉकिंग न्यूज है. संन्यास लेने के बाद BCCI ने एक पोस्ट कर लिखा- Thank you, Virat Kohli! टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी. टीम इंडिया के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

यहां देखें पोस्ट:

AB De villiers बोले- ट्रू लेजेंड

संन्यास लेने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मेरे बिस्कॉटी @imVkohli को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई! आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। ट्रू लीजेंड!

यहां देखें पोस्ट:

गौतम गंभीर ने दिया ये रिएक्शन

गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- शेर जैसा जुनून वाला आदमी! 

यहां देखें पोस्ट:

यह खबर भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के कारण रुके IPL पर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख से वापस खेले जा सकते हैं मैच

    follow on google news
    follow on whatsapp