CM भजनलाल शर्मा ने PM मोदी को बताया एक्टर? क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई
सोशल मीडिया एक्स पर सीएम भजनलाल के इस वीडियो को कांग्रेस नेता पवन खेरा ने डालकर ये दावा किया है कि सीएम भजनलाल की नजरों में नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े एक्टर हैं.
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. इस वीडियो में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से पत्रकार सवाल पूछ रहे हैं- आपका फेवरेट एक्टर कौन है? इसपर सीएम भजनलाल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- पीएम मोदी. ये वीडियो सोशल मीडिया X पर खूब वायरल है और कांग्रेस पार्टी के नेता इसे शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया एक्स पर सीएम भजनलाल के इस वीडियो को कांग्रेस नेता पवन खेरा ने डालकर ये दावा किया है कि सीएम भजनलाल की नजरों में नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े एक्टर हैं. सीएम जयपुर में आयोजित हुए आइफा अवॉर्ड फंक्शन का शुभारंभ करने पहुंचे थे, कांग्रेस की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब पत्रकारों ने सीएम भजनलाल से ये पूछा कि आपको सबसे ज्यादा कौन सा एक्टर पसंद है, तो इसके जवाब में भजनलाल ने नरेन्द्र मोदी का ही नाम लिया.
BJP ने पोस्ट किया दूसरा वीडियो और फिर...
अब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को लेकर सीएम भजनलाल का बयान वायरल होने लगा तो बीजेपी की आईटी सेल भी स्क्रिय हो गई. वीडियो जयपुर के आइफा अवॉर्ड समारोह का ही था, ये तो क्लीयर हो गया, लेकिन क्या वाकई सीएम से जो सवाल पूछा गया था उसका ही उन्होंने जवाब दिया था. BJP का दावा है कि कांग्रेस की ओर से ये वीडियो एडिट करके एक्स पर पोस्ट किया गया था. बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज नेएक और वीडियो पोस्ट किया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने एक्स पर ही ये वीडियो डाला, जिसमें सीएम से जब पत्रकार ने पूछा कि आपका फेवरेट हीरो कौन है, हालांकि इसमें एक पत्रकार फेवरेट एक्टर कौन है ये सवाल पूछ रहा था. यानी सवाल फेवरेट हीरो और एक्टर दोनों ही सवाल वीडियो में साफ सुने जा सकते हैं. इस सवाल के जवाब में सीएम भजनलाल ने नरेन्द्र मोदी का नाम लिया. बीजेपी का कहना है कि सीएम ने फेवरेट हीरो वाले सवाल का जवाब दिया था. बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इसे एडिट करके पोस्ट किया है. उनकी मनसा मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की है. लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने असली वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT