जोधपुर: शादी में केंद्रीय मंत्री की बहू ने किया डांस, राजस्थान में हुई इस शादी की है खूब चर्चा, देखें Video

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

जोधपुर में एक शादी की चर्चा खूब है. इस शादी में सियासत के बड़े दिग्गज जुटे थे. इस शादी की चर्चा जोरों पर है. हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कह शादी की. शिवराज सिंह चौहान का पूरा परिवार रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंचा. यहां बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी लिबर्टी शू कंपनी के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ हुई. 

आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी में शिरकत करने जोधपुर पहुंचे थे. शादी  जोधपुर में उम्मैद भवन पैलेस में बड़ी धूम-धाम से हुई. कार्तिकेय और अमानत दांपत्य बंधन में बंध गए. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने 

बहू से गिफ्ट पाकर भावुक हुए केंद्रीय मंत्री 

बुधवार को संगीत सेरेमनी के दौरान बहू अमानत ने होने वाले ससुर शिवराज सिंह चौहान को उनके जन्मदिन पर रामचरित मानस गिफ्ट दिया. इसे पाकर शिवराज सिंह भावुक हो गए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बेटे और बहू को नया जीवन जीने के लिए सीख देते हुए उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की सलाह दी. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शिवराज सिंह चौहान ने आठवां वचन भी दिलाया 

शिवराज सिंह चौहान ने बेटे और बहू को 7 वचनों के बाद आठवां वचन भी दिलवाया. उन्होंने प्रकृति की रक्षा का वचन दिलवाया और पूछा- स्वीकार है कि नहीं. तब बेटे और बहू ने कहा- स्वीकार है. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी गुरुवार यानी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई. इससे पहले 14 फरवरी को इनके छोटे बेटे कुणाल की शादी भोपाल में हुई थी. अब दोनों बेटों का रिसेप्शन 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड पर होगा. 

बहू के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया 

शादी के दौरान कई रस्में हुईं. एक रस्म के दौरान शिवराज सिंह की बहू अमानत ने ऐसा डांस किया सब देखते रह गए. अमानत के डांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की ये शानदार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.  एक तरफ जहां इस शादी में बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचे वहीं कई बॉलीवुड सितारों ने कार्तिकेय अमानत की शादी में चार चांद लगा दिए. 

ADVERTISEMENT

यहां देखें डांस का वो वीडियो 

यह भी देखें 

शिवराज के बेटे कार्तिकेय की शादी: जोधपुर के चर्चित उम्मेद भवन में होगा ग्रैंड आयोजन, नामी हस्तियां आमंत्रित
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT