RSS की तारीफ पर कांग्रेस में घमासान के बाद दिग्विजय सिंह से मिले राहुल, सबके सामने दिया रिएक्शन

दिग्विजय सिंह की RSS को लेकर की गई तारीफ ने कांग्रेस में हलचल मचा दी. अब उनके इस पोस्ट पर राहुल गांधी का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में उन्हें टोकते कुछ ऐसा कह दिया कि

राहुल गांधी- दिग्विजय सिंह
राहुल गांधी- दिग्विजय सिंह
social share
google news

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों कांग्रेस के भीतर चर्चा का विषय बना हुआ है. 27 दिसंबर को उन्होंने X पर एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. उस तस्वीर में नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ दिग्विजय सिंह ने RSS और बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे की तारीफ की थी.

उनके इस कदम पर पार्टी के भीतर से ही सवाल उठने लगे. कई कांग्रेस नेताओं ने इस पर नाराजगी जताई जबकि बीजेपी ने भी मौका नहीं छोड़ा और इसे राहुल गांधी के नेतृत्व पर तंज बता दिया.

अब इसी पूरे मामले पर राहुल गांधी का भी रिएक्शन सामने आया है. दरअसल NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जब राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह आमने-सामने आए तो राहुल ने हंसते हुए उनसे कहा, 'कल आपने बदमाशी कर दी.'

यह भी पढ़ें...

राहुल के इस वन लाइनर पर वहां मौजूद नेता ठहाका लगाने लगे. उस वक्त राहुल के साथ सोनिया गांधी भी मौजूद थीं और राहुल के मजाकिया अंदाज को देखकर वे भी मुस्कुरा उठीं. इसके बाद राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई जिससे माहौल हल्का-फुल्का बना रहा.

दिग्विजय सिंह ने दे दी थी सफाई 

हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद बढ़ते विवाद के बीच दिग्विजय सिंह को खुद सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वे RSS और प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा के विरोधी हैं और उन्होंने सिर्फ संगठन के काम करने के तरीके की सराहना की थी न कि उसकी सोच की.

लेकिन पार्टी के भीतर इस बयान को लेकर नाराजगी कम नहीं हुई. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि गांधी की परंपरा वाली कांग्रेस को गोडसे की विचारधारा वाले संगठन से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है.

पार्टी के भीतर काफी स्लीपर सेल एक्टिव हैं

बता दें कि इस ट्वीट के अलावा भी 27 दिंसबर को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान दिग्विजय सिंह ने पार्टी के संगठन पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया था. सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में दिग्विजय ने कहा था कि कांग्रेस के भीतर संगठन कमजोर हो चुका है और पार्टी में कई 'स्लीपर सेल' एक्टिव हैं जिन्हें पहचानने की जरूरत है. 

इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया था कि हम आंदोलन और विरोध की बातें तो करते हैं, लेकिन उसे जमीन पर उतारने के लिए जैसा मजबूत ढांचा चाहिए वह फिलहाल दिखाई नहीं देता.

ये भी पढ़ें: 'पार्टी के भीतर काफी स्लीपर सेल एक्टिव हैं...', CWC बैठक में दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस में मचा घमासान, कांग्रेस में

    follow on google news