Breaking: पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भड़के राहुल गांधी और खड़गे
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजियों पर राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भड़के हुए हैं. जिन नेताओं ने पार्टी रुख से अलग बात की है उन्हें फटकार भी लगाई गई है.
ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में सभी राजनैतिक पार्टियों ने इस मुद्दे पर सरकार को इस मुद्दे पर समर्थन देने की बात कही. हालांकि कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष ने सरकार से कई सवाल भी पूछे. सरकार ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई है. इधर कांग्रेस पार्टी के नेता पहलगाम हमले पर विवादित बयानबाजी के चलते चर्चा में आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजियों पर राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भड़के हुए हैं. जिन नेताओं ने पार्टी रुख से अलग बात की है उन्हें फटकार भी लगाई गई है.