जासूस यूट्यूबर 'ज्योति मल्होत्रा' का पाक अफसर 'दानिश' के साथ क्या संबंध था? इस वीडियो ने खोल दिए छुपे राज!
Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो 'Travel with JO' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जो बीते दिन पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके पाकिस्तान हाई कमीशन के एक ऐसे अफसर से बहुत करीबी रिश्ते थे.
ADVERTISEMENT

Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो 'Travel with JO' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जो बीते दिन पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उसके पाकिस्तान हाई कमीशन के एक ऐसे अफसर से बहुत करीबी रिश्ते थे, जिसे भारत सरकार पहले ही देश से निकाल चुकी है.
इफ्तार पार्टी के वीडियो ने खोला राज
ज्योति मल्होत्रा का एक पुराना वायरल वीडियो अब उसके खिलाफ सबूत बन गया है. इस वीडियो में वह पाकिस्तान हाई कमीशन में हुई इफ्तार पार्टी में उसी पाकिस्तानी अफसर के साथ दिख रही है, जिसे जासूसी के इल्जाम में 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें...
जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस अफसर का नाम एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है. ज्योति साल 2023 में जब पाकिस्तान गई थी, तब एक वीजा एजेंट के जरिए उसकी जान-पहचान दानिश से हुई. यहीं से उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से कनेक्शन बनने शुरू हो गए.
वीडियो में दिखी करीबी दोस्ती
सामने आए वीडियो में ज्योति को दानिश के साथ पाकिस्तान हाई कमीशन में देखा जा सकता है. वह कैमरे पर कहती है, "उन्हें और इंतजामों को देखकर मैं बहुत खुश हूं." वीडियो में दानिश उसे दूसरे मेहमानों से मिलाते हुए कहता है, "इनका नाम ज्योति है. ये एक यूट्यूबर और व्लॉगर हैं. इनका ट्रैवल विद जो के नाम से चैनल है और इनके 100K से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं."
वीडियो के आखिर में दानिश और उसकी पत्नी ज्योति के साथ पाकिस्तान के नेशनल डे पर बात करते हैं. वहीं, ज्योति पार्टी में मौजूद भारतीय मेहमानों से पूछती है कि क्या वे कभी पाकिस्तान गए हैं और उनका अनुभव कैसा रहा.
खुफिया जानकारी पहुंचाने का आरोप
जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति और दानिश दिल्ली के पाकिस्तानी हाई कमीशन में कई बार मिले थे. इसके अलावा, उसने वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स के जरिए पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से लगातार संपर्क बनाए रखा और उन्हें संवेदनशील जानकारी दी.

चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं, जिनके टाइटल हैं- ‘Indian Girl in Pakistan’, ‘Indian Girl Exploring Lahore’, ‘Indian Girl at Katas Raj Temple’, ‘Indian Girl Rides Luxury Bus in Pakistan’. उसके यूट्यूब चैनल पर 3.7 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख फॉलोअर्स हैं. फिलहाल ज्योति मल्होत्रा पुलिस रिमांड में है और उससे पूछताछ जारी है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.
READ: पहलगाम से कराची तक...ज्योति मल्होत्रा की 10 तस्वीरें देखें, पाकिस्तान कनेक्शन के चलते हुई गिरफ्तार