सरकार सख्त, Amazon-Flipkart समेत किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर नहीं बिकेगा पाकिस्तानी सामान

न्यूज तक

भारत सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart को पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़े सामान बेचने पर रोक लगाने का आदेश दिया है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने इन कंपनियों सहित Uby India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation को नोटिस जारी किया.

ADVERTISEMENT

Flipkart amazon
Flipkart amazon
social share
google news

भारत सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart को पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़े सामान बेचने पर रोक लगाने का आदेश दिया है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने इन कंपनियों सहित Uby India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation को नोटिस जारी किया.

उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि ऐसी बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून का पालन करने को कहा. यह कार्रवाई भारत-पाकिस्तान तनाव, हाल के आतंकी हमलों और CAIT की मांग के बाद हुई. सभी प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ऐसे सामान हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

पाकिस्तानी झंडों की बिक्री पर रोक

उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी झंडों और उससे जुड़े सामान की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. CCPA ने Amazon और Flipkart के साथ-साथ Uby India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation को भी नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें...

मंत्री ने दी चेतावनी

मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को ऐसे सभी सामान तुरंत हटाने और देश के कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया. 

क्यों लिया गया एक्शन?

खबरों के अनुसार, इन वेबसाइट्स पर पाकिस्तान के झंडे और राष्ट्रीय चिह्नों वाले सामान बिक रहे थे. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुए थे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई भी की थी.

CAIT ने उठाई थी मांग

इससे पहले, व्यापारियों के संगठन CAIT ने सरकार से मांग की थी कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय प्रतीकों वाली चीजों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए. CAIT ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर इस बारे में कहा था.

    follow on google news
    follow on whatsapp