सीजफायर के बाद Indian Air Force का आया बयान…ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कही ये बड़ी बात
India Pakistan News: भारत-पाक सीजफायर के अगले ही दिन 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है. IAF ने ऑपरेशन को सफल बताया, लेकिन कहा कि यह अब भी जारी है. इसकी पूरी जानकारी जल्द साझा की जाएगी.
ADVERTISEMENT

शनिवार को भारत पाकिस्तान ने बीच हुए सीजफायर के बाद अब रविवार को भारतीय वायुसेना ने एक बड़ा बयान दिया है. इस दौरान इंडियन एयरफोर्स ने साफ किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर'अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसे लेकर और भी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट कर दी.
इंडियन एयरफोर्स ने एक्स पर लिखा,
'भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने निर्धारित कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए सही वक्त पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.'
वहीं इंडियन एयरफोर्स ने ये भी कहा कि "भारतीय वायुसेना ने सभी से अपील की है कि अफवाहें फैलाने या बिना पुष्टि की जानकारी साझा करने से बचें."
ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह किए थे आतंकी ठिकाने
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुएआतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के दौरान इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फाॅर्स ने एक साथ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान बौखलाए गया और उसने एलओसी पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी और शाम को ड्रोन अटैक किया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान पर कई हमले किए. इन जवाबी हमलों में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकत
वहीं 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया और भारत पर ड्रोन से हमले के साथ ही पाक की तरफ से गोलीबारी भी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: सीजफायर के बाद PAK की बौखलाहट, राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम शरीफ ने भारत के लिए ये गलत बात बोली