सीजफायर के बाद PAK की बौखलाहट, राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम शरीफ ने भारत के लिए ये गलत बात बोली

ललित यादव

Shehbaz Sharif Address to The Nation: शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, शहबाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने हाल ही में गलत कदम उठाए, जिसका उनकी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

ADVERTISEMENT

Shehbaz Sharif
Shehbaz Sharif
social share
google news

Shehbaz Sharif Address to The Nation: भारत के सामने शांति की गुहार लगाना और फिर खुद ही युद्धविराम तोड़ना, पाकिस्तान की पुरानी आदत है. एक बार फिर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के हालिया बयान से उनकी बौखलाहट साफ झलक रही है.

शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, शहबाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने हाल ही में गलत कदम उठाए, जिसका उनकी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने पहलगाम हमले को बहाना बनाकर भारत पर युद्ध थोपने का आरोप लगाया. पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए निष्पक्ष जांच की पेशकश की.

युद्धविराम के लिए धन्यवाद, चीन का खास जिक्र

शहबाज शरीफ ने युद्धविराम के लिए चीन, डोनाल्ड ट्रंप और खाड़ी देशों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने युद्धविराम में अहम भूमिका निभाई." उन्होंने सऊदी अरब, यूएई, तुर्की और कतर को भी धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें...

शहबाज शरीफ ने चीन को अपना सबसे भरोसेमंद दोस्त बताया. उन्होंने कहा, "मैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. पिछले पांच दशकों से चीन हर मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़ा रहा है."

शांति समझौते के बाद भी अशांति

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए युद्धविराम की घोषणा की थी. हालांकि, शांति समझौते के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया, जिससे उसकी असलियत फिर से सामने आ गई.

READ: भारत-पाक के बीच युद्धविराम हुआ तो दुनियावालों ने क्या कहा? जर्मनी, ब्रिटेन, सऊदी की प्रतिक्रिया आई सामने

READ: सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, गुजरात में कैसी है स्थिति, बॉर्डर से सामने आई जानकारी

    follow on google news
    follow on whatsapp