Jack Dorsey ने लिया Modi सरकार से पंगा? Bitchat बनाकर Elon Musk को भी दिया करारा जवाब! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Jack Dorsey, PM Modi, Elon Musk, Bitchat, Charchit Chehra
जैक डॉर्सी ने क्या बनाया कि लाइफ टाइम के लिए इंटरनेशनल सेंसेंशन बन गए. उन्होंने ऐसा ट्विटर बनाया जिस पर अकाउंट होना स्टेटस सिंबल बन गया. दुनिया का सारा भाईचारा, डिप्लोमेसी, बिजनेस, इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन टिवटर से हो रहा है. एक वक्त जैक डॉर्सी इतने पावरफुल हो गए कि उन्होंने अमेरिका में रहते हुए अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनल्ड ट्रंप को टिवटर पर लाइफ टाइम बैन कर दिया. जैक का टिवटर ऐसा प्रेस्टिज इश्यू बना कि एलन मस्क ने टिवटर खरीदकर अपने फ्रेंड ट्रंप को गिफ्ट कर किया. टिवटर बनाकर जैक डॉर्सी इतने डेयरिंग हो गए कि भारत में बिजनेस करते हुए भारत के तत्कालीन उप राष्ट्रपति का ब्लू टिक रिमूव किया. संबित पात्रा के ट्वीट पर Manipulated Media लेबल लगा दिया. और तो और आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के अकाउंट पर भी लॉक लगा दिया. टिवटर बेचने के बाद जैक डॉर्सी एकदम गायब हो गए थे. अब उन्होंने जोरदार वापसी की अपने नए इनोवेशन Bitchat की लॉन्चिंग के साथ. इसलिए वो हमारे शो के बने हैं चर्चित चेहरा... क्या है Bitchat, कौन हैं हैकिंग स्कैंडल में फंसने वाले जैक डॉर्सी, कैस भारत सरकार, अमेरिकी राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क से लिया पंगा और कैसे नशे की हालत में दोस्त से जो कहा उससे रखी दुनिया के सामने मिसाल... बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...