Saif Ali Khan: कोर्ट के इस ऑर्डर से फकीर हो जाएंगे सैफ अली खान?

ADVERTISEMENT
सैफ अली खान, उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भोपाल की जिन संपत्तियों और विरासत के कारण भोपाल के नवाब कहे जाते हैं वही संपत्तियां हाथ से निकल रही है
सैफ अली खान, उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भोपाल की जिन संपत्तियों और विरासत के कारण भोपाल के नवाब कहे जाते हैं वही संपत्तियां हाथ से निकल रही है सैफ के पिता और भारतीय क्रिकेट के कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी तो रहे नहीं. 25 साल से सैफ अली, मां शर्मिला टैगौर, बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान 15 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक थे लेकिन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 25 साल पुराने भोपाल ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया जिसमें सैफ के परिवार को असली मालिक माना गया था. हाईकोर्ट ने नए सिरे से संपत्ति के केस की सुनवाई का आदेश दिया है और इसे एक साल में सुलझाने को कहा है.