Chandrababu Naidu ने BJP को दिया झटका! Bihar Election से पहले लिया बड़ा एक्शन!

ADVERTISEMENT
Chandrababu Naidu,BJP, TDP, NDA, Bihar Election, Special Intensive Revision
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को Special Intensive Revision नाम दिया है. बिहार में इस ड्राइव को लेकर विवाद, हंगामा, कोहराम थम नहीं रहा है लेकिन चुनाव आयोग ने कदम पीछे नहीं खींचे. चुनाव आयोग ने एलान किया है कि वोटर लिस्ट रिवीजन के लिए Special Intensive Revision बिहार में हुआ वही पूरे देश में भी होगा. बस इसी एलान के बाद टीडीपी एक्टिव हुई है. बिहार के बाद अगले स्टेप का एलान होते ही बीजेपी की अलायंस पार्टी टीडीपी का माथा ठनक गया है. टीडीपी मतलब वही पार्टी जिसके सांसदों के दम पर मोदी सरकार चल रही है.