C. Sadanandan Master बने मिसाल, राष्ट्रपति Droupadi Murmu का बड़ा ऐलान | Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

C. Sadanandan Master, Droupadi Murmu, Pm Modi, Charchit Chehra

social share
google news

कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ लेती है, जहां इंसान या तो टूट जाता है या फिर इतिहास रच सबके के लिए मिसाल बन जाता है... केरल के त्रिशूर जिले के एक साधारण स्कूल टीचर सी सदानंदन मास्टर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है... बहन की शादी का कार्ड देकर घर लौट रहे सी सदानंदन के साथ वो हो गया जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा... एक दर्दनाक हमले के बाद दोनों टांग काट दी गई लेकिन उन्होंने हिम्मत कभी नहीं हारी, फिर खड़े हुए लेकिन इस बार नकली पैरों और अपने हौंसले के बलबूते... बेबसी से जीत उन्होंने अपना सफर तय किया है देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी राज्यसभा तक... खुद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें राज्यसभा भेजने के लिए ऐलान किया... इसलिए सी सदानंदन बनें हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा... कौन है सी सदानंदन जिनके लिए खुद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देश के सामने आकर किया ऐलान, कैसे एक हादसे या कहें कि हमले से लाचार होने के बाद दिखाई ऐसी हिम्मत की खुद पीएम मोदी ने मंच पर बुलाकर कर दिया वायरल और क्या हुआ था 25 जनवरी 1994 को जो उनकी जान के लिए बनी आफत.. बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक....

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp