MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

न्यूज तक

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में माैसम विभाग ने रतलाम, मंदसौर, भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

MP Weather Update
MP Weather Update
social share
google news

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें रेड से लेकर येलो अलर्ट तक शामिल है. खासतौर पर मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल और मध्य भारत के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

कई जगहों पर डैम ओवरफ्लो हो रहे हैं. सड़कें पानी से लबालब भरी हैं, जिससे स्थिति अस्त-व्यस्त हो रही है. बीते दिनों तो कई इलाकों में स्कूलों में छुट्टि तक घोषित कर दी थी. ऐसे में जानते हैं कि किन-किन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और बारिश का ये दौर कब तक जारी रहेगा.

कहां-कहां जारी हुआ रेड अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने रतलाम, मंदसौर और नीमच के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के साथ ही सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें...

विदिशा समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

वहीं, प्रदेश में विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है. इन जिलों में भी भारी बारिश के साथ वज्रपात का खतरा बना हुआ है.  मौसम विभाग के अनुसार, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में विशेष रूप से बारिश का जोर देखने को मिल रहा है.

भोपाल सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

येलो अलर्ट की बात करें तो ये भोपाल, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सागर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जैसे जिलों के लिए जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

डैम ओवरफ्लो, मुरैना और सिंगरौली में स्कूल बंद

वहीं, आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से मध्य प्रदेश में सक्रिय मौसमी सिस्टम के कारण बारिश का दौर जारी है. मुरैना और सिंगरौली जैसे जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. कई स्कूलों में पानी भर गया है जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. डैम ओवरफ्लो होने से कई क्षेत्रों में स्थिति गंभीर हो रही है.

अगले तीन दिन तक बारिश का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में बारिश का यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। मालवा-निमाड़, मध्य भारत और ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, बुंदेलखंड क्षेत्र में बारिश का असर थोड़ा कम हो सकता है. इसके पीछे की वजह मौसमी सिस्टम का मध्य भारत और अन्य संभागों में शिफ्ट होना बताया जा रहा है. ऐसे में इस सिस्टम के कमजोर होने से  बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:  इंदौर के सरकारी टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी मौत की इजाजत, कहा- अब नहीं सह सकती ये दर्द

    follow on google news
    follow on whatsapp