MP Weather Update: MP के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना

न्यूज तक

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर थमने के बाद अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां अब गर्मी के तीखे तेवर दिखा रही है. इसके लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से जारी मौसम का बदलाव अब थमता नजर आ रहा है. मई की शुरुआत में बारिश, ओलावृष्टि और धूल भरी आंधियों ने जहां गर्मी से राहत दी थी, वहीं अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 मई के बाद से गर्मी का प्रचंड रूप सामने आने लगा है और यह सिलसिला मई के अंत तक जारी रहेगा.

गर्म हवाओं का बढ़ने लगा है असर

रविवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, हालांकि अब यह अलर्ट सीमित जिलों के लिए ही है. पहले जहां दो से तीन दर्जन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी दी जाती थी, अब उनकी संख्या काफी घट गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही गर्म हवाओं का असर बढ़ने लगा है.

कई जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जैसे जिलों में तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटा), बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की गई दर्ज 

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर महाराष्ट्र सीमा से सटे क्षेत्रों में अब लगभग समाप्त हो चुका है, जिसके चलते गर्मी धीरे-धीरे मध्य प्रदेश में जोर पकड़ रही है. बीते शुक्रवार और शनिवार को राजधानी भोपाल सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे राज्य में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Indian Army के कैंप का बना रहे थे वीडियो...तभी पहुंची मिलिट्री इंटेलिजेंस...फिर सामने आई पूरी बात

    follow on google news
    follow on whatsapp