MPBSE Topper Marksheet: गुना के शैलेंद्र धाकड़ ने 10वीं में टॉप कर सबको चौंकाया, यहां देखें उनकी मार्कशीट और नंबर
MPBSE Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में सेलेंद्र धाकड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. घर में जश्न का माहौल, मम्मी-पापा और टीचर्स दे रहे हैं बधाई.
ADVERTISEMENT

MPBSE Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित होते ही सेलेंद्र धाकड़ का नाम पूरे इलाके में चर्चा में आ गया. सेलेंद्र के10वीं में शानदार प्रदर्शन से उनके घर वाले गर्व महसूस कर रहे हैं. उनकी सफलता से घर में खुशी का माहौल है और स्कूल से लेकर मोहल्ले तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
सेलेंद्र के पिता मनोज धाकड़ और मां सीमा बाई धाकड़ बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सेलेंद्र शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रहा है और उसकी मेहनत ने आज यह मुकाम दिलाया है.