MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इंदौर-भोपाल-जबलपुर समेत कई संभागों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट
MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार में है. 2 जुलाई को इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई संभागों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.
ADVERTISEMENT

MP Monsoon Update: जुलाई की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है. गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन आंधी-तूफान, बिजली गिरने और जलभराव के खतरे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. 2 जुलाई को भी भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं मौसम के हाल के साथ-साथ अलर्ट वाले जिलों के नाम.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों में नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में अधिकतर स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और रीवा संभागों में भी कई स्थानों पर वर्षा हुई. मुरैना (205 मिमी), बादामलहेरा (160 मिमी), ओरछा (155 मिमी), बिजावर (152.2 मिमी) और ग्वालियर (104.6 मिमी) में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (14.2°C) सबसे ठंडा और श्योपुर (34.4°C) सबसे गर्म रहा.
आज यानी 2 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
आज 2 जुलाई को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मुरैना जिले में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है. छतरपुर और नीमच में अति भारी बारिश, जबकि छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, रीवा, नर्मदापुरम, शिवपुरी जैसे जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें...
इसके अलावा कटनी, जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़ और विदिशा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, दतिया, श्योपुरकलां जैसे जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है.
आने वाले दो दिन का पूर्वानुमान
3 जुलाई को राज्य के पूर्वी जिलों — जैसे सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और शहडोल में गरज के साथ भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. 4 जुलाई को मौसम कुछ हद तक सामान्य रह सकता है, लेकिन अनूपपुर, उमरिया, सिवनी और पन्ना जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी रहेगी.
मानसून की स्थिति
गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तरी ओडिशा पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड और आसपास की ओर सक्रिय है. इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण लगभग 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है. यह अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा. इस प्रभाव से मध्य प्रदेश में लगातार नमी युक्त हवाएं पहुंच रही हैं, जिससे मानसून की सक्रियता बनी हुई है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेताया है कि मुरैना, नीमच, छतरपुर, विदिशा, गुना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर और अशोकनगर जैसे जिलों में अत्यधिक बारिश से बाढ़, जलभराव और यातायात बाधा की स्थिति बन सकती है. तेज हवाओं के कारण पेड़ों, बिजली के खंभों और अस्थायी ढांचों को नुकसान पहुंच सकता है. खुले स्थानों, खेतों और ऊंचे इलाकों में बिजली गिरने का खतरा है.
किसानों को सलाह दी गई है कि बारिश और आंधी के दौरान उर्वरक या कीटनाशकों का छिड़काव न करें और फसलों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें. पशुपालकों को अपने जानवरों को रात के समय सुरक्षित और ढंके हुए शेड में रखने की सलाह दी गई है. लोगों को घर में रहकर मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान देने की हिदायत दी गई है.