इंदौर के गोल्डन हाउस पर मचा बवाल, घर के मालिक ने वीडियो कंटेंट क्रिएटर को क्यों भेजा नोटिस? जानें पूरा मामला

न्यूज तक

Indore Golden House Controversy: इंदौर के 'गोल्डन हाउस' पर कंटेंट क्रिएटर को मालिक ने भेजा कानूनी नोटिस, जानिए वीडियो में क्या था भ्रामक और क्यों हुआ सोशल मीडिया पर बवाल.

ADVERTISEMENT

 इंदौर का गोल्डन हाउस – वायरल वीडियो और विवाद
इंदौर का प्रसिद्ध 'गोल्डन हाउस'
social share
google news

Indore Golden House Controversy: हाल के दिनों में मध्य प्रदेश का एक घर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह आलीशान घर इंदौर का है जो की 'गोल्डन हाउस' के नाम से खूब वायरल हो रहा है. कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत (Priyam Saraswat House Tour) ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था जिसके बाद यह आग की तरह वायरल हो गया. इस घर में हर एक चीज सोने से बने होने का दावा किया गया था और साथ ही वीडियो में कुछ और अनोखी चीजें भी दिखाई गई थी. लेकिन इसी बीच घर के मालिक अनूप अग्रवाल ने वीडियो बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर को कानूनी नोटिस भेजकर नया मोड़ ला दिया है. आइए जानते है अचानक ऐसा क्या हुआ कि इस मामले ने ऐसा मोड़ ले लिया?

वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद

इंदौर के इस शानदार घर का वीडियो कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारसत ने बनाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में दावा किया गया कि अनूप अग्रवाल के इस घर में बिजली के सॉकेट, सीलिंग और अन्य सजावटी चीजें 24 कैरेट सोने से बनी हैं. इस दावे ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ लोग इस घर की शानदार सजावट की तारीफ कर रहे थे, तो कुछ ने अनूप अग्रवाल के धन-संपत्ति के स्रोत पर सवाल उठाए.

कौन हैं अनूप अग्रवाल?

अनूप अग्रवाल एक सरकारी कॉन्ट्रैक्टर और हाईवे इंफ्रा कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने वीडियो में बताया था कि उनका 25 लोगों का संयुक्त परिवार है. शुरूआत में उनके पास सिर्फ एक पेट्रोल पंप था, लेकिन सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए उन्होंने मेहनत से यह आलीशान बंगला बनाया. यह घर 16 साल पुराना है, जिसे वीडियो में नया बताया गया था.

यह भी पढ़ें...

यह खबर भी पढ़ें: अनिरुद्धाचार्य से जबलपुर के इंद्र तिवारी ने बोला था 18 एकड़ जमीन वाला झूठ, यही बात बनी हत्या की वजह ?

नोटिस में क्या है आरोप?

अनूप अग्रवाल ने प्रियम सारसत को भेजे कानूनी नोटिस में कहा है कि वीडियो में भ्रामक जानकारी दी गई. उनके अनुसार, घर में कुछ सजावटी वस्तुएं और कलाकृतियां केवल गोल्ड प्लेटेड हैं, न कि 24 कैरेट सोने की. दीवारें, सॉकेट और फर्नीचर पर असली सोना नहीं है. नोटिस में यह भी आरोप है कि वीडियो को काट-छांट कर सनसनीखेज तरीके से पेश किया गया, जिससे उनके परिवार की सादगी, आध्यात्मिकता और गौ सेवा जैसे मूल्यों को नजरअंदाज किया गया. इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.

कंटेंट क्रिएटर का जवाब

विवाद बढ़ने के बाद प्रियम सारसत ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हटा लिया. साथ ही, उन्होंने एक पोस्ट में सफाई दी कि वीडियो में दिखाई गई चीजें 24 कैरेट सोने की नहीं, बल्कि गोल्ड प्लेटेड थीं. उन्होंने स्टैचू और सॉकेट्स पर गोल्ड प्लेटिंग की बात स्वीकार ली है.

चर्चा में क्यों है गोल्डन हाउस?

इंदौर का यह गोल्डन हाउस अपनी भव्यता और अब इस नोटिस की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अनूप अग्रवाल ने प्रियम सारसत पर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है, जिसके बाद यह मामला और गर्म हो गया है.

यहां देखें नोटिस

ये भी पढ़ें: दो युवकों में हुआ प्यार, एक बोला- 'मेरी गर्लफ्रेंड बन जा', दूसरे ने कराया जेंडर चेंज, फिर हो गया कांड

    follow on google news
    follow on whatsapp