IAS परी बिश्नोई बनीं मां, दो राज्यों से है इनका खास कनेक्शन

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

social share
google news
Pari bishnoi

1/5

हरियाणा कैडर की IAS परी बिश्नोई मां बन गई हैं. परी और उनके पति भव्य की खुशियों का ठिकाना नहीं है. आईएएस परी बिश्नोई ने 25 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया है. बिश्नोई परिवार के करीबी और नलवा से बीजेपी के विधायक रणधीर पणिहार ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी देकर बधाई दी है. 

pari bishnoi

2/5

परी बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं. उनकी शादी 22 दिसंबर, 2023 को भव्य बिश्नोई से हुई थी. भव्य हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी के विधायक हैं.

ADVERTISEMENT

pari bisnoi.

3/5

ऐसे में परी का मायका राजस्थान और ससुराल हरियाणा में है. IAS बनने के बाद परी बिश्नोई की पहली पोस्टिंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक में थी. बाद में परी बिश्नोई ने अपना कैडर हरियाणा करवा लिया था. 

pari bishnoi

4/5

 बिश्नोई परिवार का हरियाणा की राजनीति में तगड़ा दबदबदा रहा है. इस परिवार से आने वाले चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के सीएम चुने आए और आज तक सबसे ज्यादा दिन हरियाणा का सीएम बने रहने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है.

ADVERTISEMENT

pari bishnoi

5/5

भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई पूर्व में हिसार से सांसद रह चुके हैं और उनके दूसरे बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे हैं. भव्य बिश्नोई अपने परिवार की परंपरागत सीट आदमपुर से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. इस बार के चुनाव में वो आदमपुर से हार गए. पांच दशकों में ऐसा पहली बार हुआ. खबर की पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT