DA Hike 2025: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मंहगाई भत्ते में इतना हो सकता है इजाफा!
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.
ADVERTISEMENT

1/5
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.

2/5
इससे पहले 2024 में भी होली से पहले सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया (DA Hike) जा चुका है. इस साल 14 मार्च को मनाई जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है.
ADVERTISEMENT

3/5
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते की दर तय करने के लिए केंद्र सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आंकड़ों का विश्लेषण करती है. इस दौरान पिछले छह महीनों के AICPI-IW डेटा के आधार पर डीए बढ़ाया जाता है.

4/5
दिसंबर 2024 के जारी डेटा के अनुसार, इस साल महंगाई भत्ता में 2% तक का इजाफा किया जा सकता है. हालांकि, इस पर आखरी फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट की अनुमति के बाद ही लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT

5/5
एक अनुमान के मुताबिक अगर सरकार 2% महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो ये मौजूदा 53.98% दर से बढ़कर 55.98% हो जाएगा. जिसका सीधा फायदा करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा. बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा.
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT