मारुति सुजुकी ने बलेनो और अर्टिगा में बढ़ाई सेफ्टी, बेस वैरिएंट से लॉन्च किया 6 एयरबैग, जाने नया प्राइस

News Tak Desk

मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार बलेना और अर्टिगा भी अब बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग्स के साथ मिलने वाली हैं. कंपनी के इस ऐलान का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था.

ADVERTISEMENT

Maruti Baleno 6 airbags, Ertiga price 2025, Nexa car safety update, New Maruti car launch, BSE Maruti update, मारुति बलेनो 6 एयरबैग
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

अपनी माइलेज, लुक, फीचर्स और रेट के चलते भारतीय बाजार का बड़ा हिस्सा कवर कर चुकी मारुति सुजुकी कार अपनी गाड़ियों में सेफ्टी पर भी काम कर रही है. सेफ्टी रेटिंग में पिछड़ने के बाद मारुति इस मसले पर काफी गंभीर नजर आने लगी है. 

मारुति सुजुकी अपनी कई कारों में बेस वैरिएंट से ही 6 एयरबैग ऑफर कर रही है. साल 2025 में स्विफ्ट के नए मॉडल की लॉन्चिंग के बाद कार कंपनी ने बेस वैरिएंट से ही 6 एयरबैग देना शुरू किया था. मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक अब मारुति सुजुकी ने बलेनो और अर्टिगा को भी बेस मॉडल से 6 एयरबैग के साथ लॉन्च कर दिया है. 

बलेना और अर्टिगा के बढ़ गए रेट

जानकारी के मुताबिक इन मॉडल्स के फीचर्स और कार की डिजाइन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन कारों के एक्स शोरुम प्राइस में थोड़ा बदलाव जरूर हुआ है. बलेनो के बेस वैरिएंट की कीमत एक्स शोरुम जहां 6 लाख 70 हजार था वहीं 4 हजार रुपए के मामूली बदलाव के साथ प्राइज 6 लाख 74 हजार रुपए हो गया है. वहीं अर्टिगा की एक्स शोरुम कीमत  ₹8.96 लाख से ₹13.25 लाख रुपए के बीच हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

6 एयरबैग को लेकर होड़ भी 

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पैसेंजर्स कारों में 1 अक्टूबर 2023 से 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिया था. हालांकि कोरोना के चलते पार्ट्स और सेंसर्स का ग्लोबल संकट आया, जिससे कंपनियां डिमांड के बावजूद कारें डिलीवर नहीं कर पा रही थीं. 6 एयरबैग मेंडेटरी होने से भी उनका डिलीवरी का काफी टाइम लंबा हो जाता और ग्राहकों को गाड़ियां समय पर नहीं मिल पातीं. ऐसे में इस आदेश को उस वक्त वापस ले लिया गया. 

सरकार द्वारा आदेश वापस लिए जाने के बावजूद कार कंपनियां सेफ्टी फीसर्च पर काम करने लगी हैं. इसके पीछे ये हैं बड़े कारण...

  • कार कंपनियों में अपने अलग-अलग मॉडल्स के 5 स्टार रेटिंग को लेकर होड़ है. 
  • ये इसलिए क्योंकि ग्राहक भी अब जागरूक हो गए हैं. 
  • वे कार के फीचर्स, माइलेज के साथ सेफ्टी पर भी फोकस कर रहे हैं. 
  • भारत एनकैप में 5 स्टार रेटिंग के लिए 6 एयरबैग्स जरूरी है. 
  • सेफ्टी रेटिंग में फेल होने के बाद कार बाजार में मारुति सुजुकी की साख गिरी गई थी.
  • साख बचाने के लिए कंपनी ने सेफ्टी पर भी काम करना शुरू कर दिया. 

बलेनो में अब 6 एयरबैग्स के साथ क्या-क्या होगा?

  • ABS के साथ EBD (ब्रेक सिस्टम)
  • 360-डिग्री कैमरा (टॉप वैरिएंट में)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • रियर पार्किंग सेंसर (बेस वैरिएंट से)
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट (बेस वैरिएंट से)
  • बलेनो में 1.2  लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो:
  • 89 bhp और 113 Nm टॉर्क (पेट्रोल वर्जन).
  • 76.5 bhp और 98.5 Nm टॉर्क (CNG वर्जन).
  • यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आता है. 

अर्टिगा में 6 एयरबैग्स के साथ ये फीचर्स 

  • Ertiga में भी सिर्फ 6 एयरबैग्स जोड़े गए हैं. बाकी फीचर्स वहीं हैं तो पहले ऑफर थे. 

यह भी पढ़ें:  

जून में गाड़ियों की बिक्री हुई धड़ाम, ऑटो इंडस्ट्री में बंपर डिस्काउंट्स की तैयारी
 

    follow on google news
    follow on whatsapp