'5 फाइटर जेट मारे गए...मेरे हस्तक्षेप से टला युद्ध', भारत-पाक तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रोकने का दावा किया है, उन्होंने कहा है कि उनके हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुक गया.
ADVERTISEMENT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रोकने का दावा किया है, उन्होंने कहा है कि उनके हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुक गया. इसके अलावा उन्होंने एक और बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है कि इस संघर्ष के दौरान 5 फाइटर जेट मार गिराए गए.
ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान को लेकर नया बयान दिया
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "हमने कई युद्ध रोके हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हालात काफी गंभीर हो गए थे. विमान गिराए जा रहे थे, मेरा मानना है, करीब पांच फाइटर जेट गिराए गए थे. दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं. यह एक खतरनाक स्थिति थी."
- ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों को चेतावनी दी कि अगर दोनों परमाणु या किसी भी तरह के हथियारों का इस्तेमाल करते हैं, तो अमेरिका व्यापार समझौते आगे नहीं बढ़ाएगा. उन्होंने कहा, "हमने इस विवाद को व्यापार के जरिए सुलझाया. सीधा संदेश दिया- अगर जंग जारी रही तो कोई ट्रेड डील नहीं होगी."
यह भी पढ़ें...
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था. भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थिति और बिगड़ गई थी. ट्रंप का कहना है कि व्यापार के दबाव से उन्होंने इस तनाव को कम किया
मई में भारत-पाकिस्तान के बीच क्या हुआ था?
- अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने हमला किया. इसमें 26 लोगों की जान गई थी.
- जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ा हमला किया.
- इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तीखा सैन्य संघर्ष देखने को मिला, जिसमें दोनों ओर से एयर स्ट्राइक, मिसाइल हमले और ड्रोन ऑपरेशन किए गए. 10 मई को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद युद्धविराम हुआ.
- इसी दौरान करीब पांच फाइटर जेट गिराए जाने की खबरें आईं. हालांकि, दोनों देशों ने एक-दूसरे के दावे खारिज किए हैं वहीं भारत की ओर से भी ऐसे दावों को गलत बताया.
- बीते दिनों पहले ही मद्रास आईआईटी के 62वें कॉन्वेकेशन में NSA अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के नुकसान पर स्पष्ट करते हुए कहा,
"विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा किया, वैसा किया. क्या आप मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखा सकते हैं जिसमें दिखता हो कि भारत को इस दौरान कोई नुकसान हुआ है? यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो."
ट्रंप के दावे को खारिज कर चुका है भारत
भारत ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धविराम दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की सीधी बातचीत से हुआ. इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. भारत ने साफ किया कि व्यापार पर कोई चर्चा नहीं हुई.
ट्रंप ने कई बार कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रोका. उन्होंने दोनों देशों के नेताओं की तारीफ भी की. ट्रंप ने कहा, "पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझदारी दिखाई." लेकिन भारत ने हर बार उनके दावों को नकारा है.
क्या है बयान देने के पीछे की मंशा?
विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप अपनी विदेश नीति की उपलब्धियां गिनाने के लिए ऐसा कह रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम द्विपक्षीय बातचीत का नतीजा था. ट्रंप के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. दोनों देशों ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.