मनीष ने बता दी जन सुराज जॉइन करने की तारीख, प्रशांत किशोर के साथ फोटो शेयर कर दी बड़ी जानकारी

न्यूज तक

Manish Kashyap New Party: मनीष कश्यप 7 जुलाई को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में होंगे शामिल, सोशल मीडिया पर PK के साथ तस्वीर साझा कर दी जानकारी. जानें पूरी खबर.

ADVERTISEMENT

प्रशांत किशोर के साथ मनीष कश्यप की तस्वीर, जन सुराज में शामिल होने की घोषणा
तस्वीर- मनीष कश्यप के फेसबुक प्रोफाइल से
social share
google news

Manish Kashyap New Party: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. हर राजनीतिक दल अपना वर्चस्व बनाने में जुटी हुई है. इसी बीच मनीष कश्यप को लेकर जो संशय था कि वो किस पार्टी को और कब जॉइन करेंगे इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि PMCH में हुए विवाद के बाद मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया था और उसके बाद से ही जनसुराज पार्टी जॉइन करने की हवा उड़ने लगी थी. अब मनीष कश्यप ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. आइए जानते है कब और किस पार्टी को जॉइन करेंगे मनीष?

इस तारीख को जॉइन करेंगे मनीष

मनीष कश्यप अब जनसुराज जॉइन करने वाले है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद साझा की है. 2 जुलाई को उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट किया, जिसमें वो प्रशांत किशोर के साथ दिख रहे है. फोटो के साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने बताया, 

करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है. अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं. इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं. आइए, मिलकर Jan Suraaj के साथ नया बिहार बनाएं.

प्रशांत किशोर के लिए कही ये बात

मनीष कश्यप ने इस पोस्ट में प्रशांत किशोर के लिए लिखा, 

यह भी पढ़ें...

जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे. और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर जी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

बीजेपी से टूटा नाता

मनीष कश्यप का सियासी सफर विवादों से भरा रहा है. पहले वह राजद के खिलाफ हमलावर रुख के लिए जाने जाते थे. बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा, लेकिन वहां भी उनके रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिके. बीजेपी से अलग होने के बाद मनीष के अगले कदम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. कुछ लोग मान रहे थे कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब जनसुराज के साथ उनकी नई शुरुआत की खबर ने सबको चौंका दिया है.

यहां देखें मनीष कश्यप का पोस्ट

यह खबर भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Exclusive Interview: शादी को लेकर चिराग पासवान पर तेजस्वी का तंज, पहले सवाल उठाए फिर नसीहत भी दी

    follow on google news
    follow on whatsapp